जानिए क्या है उज्जीवन एसएफजबी का ‘रफ्तार लोन’, किसे मिलेगी ये सुविधा?

ujjivan SFB

उज्जीवन एसएफबी दूसरी, तीसरी श्रेणी के शहरों में छोटे वाणिज्यिक वाहनों के लिए ऋण उपलब्ध कराएगा।दोपहिया और ई-तिपहिया के लिए भी यह कर्ज उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि समयबद्ध तरीके से मांग के आधार पर इस सुविधा का विस्तार अन्य शाखाओं और स्थानों पर भी किया जाएगा।

नयी दिल्ली। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों के ग्राहकों को छोटे वाणिज्यिक वाहनों के लिए कर्ज उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उज्जीवन एसएफजबी ने कहा कि ‘रफ्तार लोन’ के तहत दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों...कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध होगी। दोपहिया और ई-तिपहिया के लिए भी यह कर्ज उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि समयबद्ध तरीके से मांग के आधार पर इस सुविधा का विस्तार अन्य शाखाओं और स्थानों पर भी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: JLR की नई कार लैंड रोवर डिफेंडर जल्द भारत में होगी लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नितिन चुघ ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने का प्रतिबद्ध है। मांग के आधार पर हमने छोटे वाणिज्यिक वाहनों के लिए वित्तपोषण उपलब्ध कराने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने इसके लिए मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) मसलन महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड तथा अन्य से करार किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़