केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लॉन्च किया भारत बॉन्ड ईटीएफ, जानें इसकी खासियतें

union-cabinet-launches-bharat-bond-etf
[email protected] । Dec 4 2019 2:30PM

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बांड में निवेश किए जाने वाले ईटीएफ की मंजूरी दे दी है। भारत बांड ईटीएफ देश में पहला कॉरपोरेट बांड ईटीएफ होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस ईटीएफ में सरकारी कंपनियों या किसी सरकारी संगठन द्वारा जारी किये गये बांड होंगे और इनका शेयर बाजारों में कारोबार किया जा सकेगा।

नयी दिल्ली। सरकार ने भारत बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) नाम से एक साझा निवेश कोष शुरू करने प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी जिसके यूनिटों में निवेश करने वालों का पैसा सार्वजनिक उपक्रमों और सरकारी संठनों के बांड में लगाया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को यह निर्णय लिया।

फिलहाल सरकार की ओर से इस समय संचालित ईटीफ में निवशकों का पैसा चुनिंदा सरकारी कंपनियों के शेयरों में लगाया जाता है। ऐसे कोष के यूनिट शेयरबाजारों में खरीदे बेचे जा सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बांड ईटीएफ के निर्णय के बारे में कहा कि इस कोष के शुरू होने पर सरकारी कंपनियों तथा अन्य सरकारी संगठनों के लिए अतिरिक्त धन जुटाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: निवेश बढ़ाने के लिये की गई कॉरपोरेट कर में कटौती, दिखने लगा है शुरुआती सुधार: सीतारमण

भारत बांड ईटीएफ देश में पहला कॉरपोरेट बांड ईटीएफ होगा। उन्होंने कहा कि इस ईटीएफ में सरकारी कंपनियों या किसी सरकारी संगठन द्वारा जारी किये गये बांड होंगे और इनका शेयर बाजारों में कारोबार किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसकी एक यूनिट का अंकित मूल्य एक हजार रुपये रखा जाएगा ताकि इसमें छोटे निवेशक भी निवेश कर सकें। सीतारमण ने कहा कि हर ईटीएफ की परिक्वता तिथि होगी। अभी इनके लिये तीन साल और 10 साल की दो परिपक्वता श्रेणियां होंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़