Vedanta ने सेमीकंडक्टर कारोबार के लिये डेविड रीड को बनाया प्रमुख

Vedanta
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कंपनी की इस खंड में मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप और टीवी सेट के लिए आवश्यक चिप बनाने पर 20 अरब डॉलर निवेश करने की योजना है। इससे पहले रीड, एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के साथ कार्यरत थे।

धातु और खनन क्षेत्र की कंपनी वेदांता लिमिटेड ने सोमवार को उद्योग के दिग्गज डेविड रीड को अपनी सेमीकंडक्टर इकाई का प्रमुख नियुक्त किया। कंपनी की इस खंड में मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप और टीवी सेट के लिए आवश्यक चिप बनाने पर 20 अरब डॉलर निवेश करने की योजना है। इससे पहले रीड, एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के साथ कार्यरत थे। यहां पर वह वैश्विक परिचालन के कार्यकारी उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक थे।

वेदांता के परिचालक अनिल अग्रवाल ने पीटीआई-से बातचीत में कहा कि समूह अगले दो-तीन वर्षों के अंदर गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर का निर्माण शुरू करना चाहता है। उन्होंने कहा, शुरुआत में इस कार्य पर हम पांच अरब डॉलर का निवेश करेंगे। हम बाद में इसे बढ़ाएंगे। सेमीकंडक्टर को ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन के साथ संयुक्त उद्यम में बनाया जाएगा। संयुक्त उद्यम में वेदांता की 63 प्रतिशत और शेष फॉक्सकॉन की हिस्सेदारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़