मुंबई की अदालत ने माल्या का खाता जब्त करने का आदेश दिया

Vijay Mallya case: CBI court orders attachment of 21 accounts in Switzerland & UK
[email protected] । Jul 18 2017 10:47AM

अदालत ने आईडीबीआई कर्ज अदायगी में चूक के मामले में एक आदेश जारी कर मुश्किलों में घिरे माल्या तथा ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड में उनके सहायकों के खाते जब्त करने का आदेश जारी किया है।

मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने आईडीबीआई कर्ज अदायगी में चूक के मामले में एक आदेश जारी कर मुश्किलों में घिरे शराब कारोबारी विजय माल्या तथा ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड में उनके सहायकों के खाते जब्त करने का आदेश जारी किया है। अदालत ने पिछले सप्ताह जांच में सहायता के लिये ब्रिटेन के अनुरोध पत्र जारी करने के एजेंसी के अनुरोध को भी मंजूर कर लिया था।

अदालत ने उन खातों की जांच के लिये अनुरोध पत्र जारी करने का भी निर्देश दिया है। सीबीआई के अनुसार, किंगफिशर एयरलाइंस को 1300 करोड़ रुपये के कर्ज की मंजूरी देने और कर्ज वितरण की प्रक्रिया में आईडीबीआई अधिकारियों की तरफ से कई गडबड़ियां की गईं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़