विनीत अग्रवाल बने ASSOCHAM के अध्यक्ष, सुमंत सिन्हा वरिष्ठ उपाध्यक्ष

vineet

विनीत अग्रवाल ने एसोचैम के अध्यक्ष का पदभार संभाला है।ग्रवाल ने अमेरिका के कारनेगी मेलोन विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के बाद की अवधि चुनौतियों और अवसरों से भरी होंगी।

नयी दिल्ली। ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक विनीत अग्रवाल ने उद्योग मंडल एसोचैम के नये अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है। एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने हीरानंदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी का स्थान लिया है।

इसे भी पढ़ें: इंडिगो ने की कार रेंटल कंपनी अर्बन ड्राइव के साथ साझेदारी, जल्द कराएं Booking!

रीन्यू पावर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुमंत सिन्हा एसोचैम के नये वरिष्ठ उपाध्यक्ष होंगे। अग्रवाल ने अमेरिका के कारनेगी मेलोन विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के बाद की अवधि चुनौतियों और अवसरों से भरी होंगी। मैं उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिये सभी पक्षों... उद्योग, सरकार, शिक्षाविदों, नागरिक समाज और एसोचैम कर्मचारियों...के साथ मिलकर काम करूंगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़