वोडाफोन इंडिया ने 9,805 करोड़ रुपये का परिचालन मुनाफा कमाया

Vodafone India made operating profit of Rs 9,805 crore
[email protected] । May 15 2018 4:18PM

वोडाफोन इंडिया ने वित्त वर्ष 2017-18 में 9,805 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी को लगभग 30,690 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

नयी दिल्ली। वोडाफोन इंडिया ने वित्त वर्ष 2017-18 में 9,805 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी को लगभग 30,690 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसकी वजह ब्रिटेन के वोडाफोन समूह द्वारा भारतीय इकाई का मूल्यांकन घटाना है। मूल्य गिरने के एवज में उसे 4.5 अरब डॉलर का प्रावधान करना पड़ा। वोडफोन इस समय आइडिया के साथ विलय की प्रक्रिया में है। इस प्रक्रिया के जून तक पूरा होने की उम्मीद है। इस तरह एकल आधार पर यह कंपनी का आखिरी परिणाम होगा। 

वोडाफोन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वितोरियो कोलाओ ने वेब कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा कि दोनों कंपनियों ने नई इकाई के लिए ब्रांडिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। वोडाफोन को शुल्क के मोर्चे पर गहन प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। 2017-18 में कंपनी का सेवाओं के जरिये राजस्व 18.7 प्रतिशत घटकर 35,045 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 42,927 करोड़ रुपये था। 

कोलाओ ने कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धा काफी तेज हो गई है। सालाना आधार पर डेटा मूल्य 86 प्रतिशत घटा है। अच्छी बात यह है कि पिछली तिमाही तक हमारे ग्राहकों की संख्या में एक करोड़ का इजाफा हुआ, लेकिन इस सफलता का कुल मूल्य चुकाना पड़ता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़