वालमार्ट ने अपने बी2बी मंच पर शुरू की यूपीआई भुगतान सेवा

walmart-india-activates-upi-on-its-b2b-e-commerce-platform
[email protected] । Aug 16 2018 3:55PM

खुदरा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वालमार्ट इंक के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी वालमार्ट इंडिया ने घोषणा की कि उसके सभी पंजीकृत सदस्यों के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवा शुरू की जा चुकी है।

लखनऊ। खुदरा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वालमार्ट इंक के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी वालमार्ट इंडिया ने घोषणा की कि उसके सभी पंजीकृत सदस्यों के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवा शुरू की जा चुकी है। कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह भुगतान समाधान किराना दुकानदारों इत्यादि को विशेष तौर पर सुविधा प्रदान करेगी। वे वालमार्ट इंडिया की कारोबार-कारोबार के बीच काम करने वाली (बी2बी) ई-वाणिज्य साइट 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट बेस्टप्राइस डाट इन' से खरीददारी करने पर अपने बैंक खाते से, बिना बैंक का ब्यौरा साझा किए, सीधा व सुरक्षित भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।विज्ञप्ति के अनुसार इससे उन लोगों को विशेष लाभ होगा जिनके पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड नहीं होता और न ही वे नेट बैंकिंग या आरटीजीएस से भुगतान करने में सक्षम हैं। 

वालमार्ट इंडिया अपने सदस्यों को कई तरीकों से भुगतान करने की सुविधा देती है जिनमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नैट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट आदि शामिल हैं और अब यूपीआई भी इन विकल्पों में शामिल हो गया है। इस नई भुगतान सुविधा के बारे में वालमार्ट इंडिया के कारपोरेट मामलों के मुख्य अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा, 'हम छोटे कारोबारों, खासकर किराना को समृद्ध बनने में सहयोग देना चाहते हैं और यह पहल हमारी इसी प्रतिबद्धता को पुख्ता करती है। यह भुगतान समाधान हमारे सदस्यों की मदद करेगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि यूपीआई प्रणाली से ऑनलाइन लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा, निश्चित रूप से इससे भारत को डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने में मदद होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़