ओला और उबर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

[email protected] । Apr 18 2016 5:04PM

केजरीवाल ने सरकार द्वारा निर्दिष्ट दरों से अधिक किराया वसूलने को लेकर एप्प आधारित टैक्सियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जिसमें परमिट निरस्त करना और वाहनों को जब्त करना शामिल है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार द्वारा निर्दिष्ट दरों से अधिक किराया वसूलने को लेकर आज एप्प आधारित टैक्सियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जिसमें परमिट निरस्त करना और वाहनों को जब्त करना शामिल है। केजरीवाल ने आज ट्वीट किया, ‘‘सरकार द्वारा निर्दिष्ट दरों से अधिक किराया वसूलने वाली एप्प आधारित टैक्सियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसमें परमिट निरस्त करना और वाहनों को जब्त करना शामिल है।’’

सरकार को एप्प आधारित टैक्सी सेवा कंपनियों ओला और उबर के खिलाफ भीड़भाड़ के समय किराया बढ़ाने की कुछ शिकायतें मिली हैं जिसके बाद सरकार ने यह रख अपनाया है। आज भी कथित तौर पर टैक्सियों के किराये में बढ़ोतरी की खबरें मिलीं जब सम-विषम योजना के दूसरे चरण का पहला पूरा कामकाजी दिवस है। आज दफ्तर, स्कूल और अन्य संस्थान लंबे सप्ताहांत के बाद खुले थे।

परिवहन मंत्री गोपाल राय ने मुसाफिरों से एप्प आधारित टैक्सी सेवा कंपनियों द्वारा अधिक किराया वसूली के खिलाफ 011-42400400 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है। राय ने कहा, ‘‘अगर हमें किसी एप्प-आधारित टैक्सी सेवा के मनमानेपन के खिलाफ शिकायत मिलती है तो हम उनकी कारें जब्त कर लेंगे।’’ इससे पहले केजरीवाल दिल्ली सचिवालय में अपने दफ्तर राय की कार में पहुंचे। गत 15 अप्रैल को सम-विषम योजना के दूसरे चरण की शुरूआत के बाद आज पहले कामकाजी दिन में सुबह के समय आईटीओ और अक्षरधाम के पास भारी यातायात देखा गया। राय ने कहा, ‘‘आज सम-विषम का वास्तविक परीक्षण है। योजना के पहले चरण की तरह हमें दूसरे चरण को सफल बनाना होगा।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़