देश में 111 नदियों में बनाए जाएंगे जलमार्ग: सरकार
राज्यसभा में पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि देश में गंगा सहित 111 नदियों में जलमार्ग बनाने का प्रस्ताव है जो एक क्रांतिकारी बदलाव होगा।
सरकार ने आज कहा कि देश में 111 नदियों में जलमार्ग बनाए जाएंगे जिससे काफी फायदा होगा। राज्यसभा में पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि देश में गंगा सहित 111 नदियों में जलमार्ग बनाने का प्रस्ताव है जो एक क्रांतिकारी बदलाव होगा। यह काफी लाभकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि अभी देश में जलमार्गो की हिस्सेदारी महज 3.6 प्रतिशत की है और 2018 तक इसे सात प्रतिशत से अधिक तक ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि नए जलमार्गों के विकास से मछुआरों पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा, बल्कि इसके विपरीत उन्हें लाभ होगा। उन्होंने कहा कि चीन में जलमार्ग परिवहन की हिस्सेदारी 47 प्रतिशत है। कोरिया और जापान में यह 40 प्रतिशत से अधिक है। यूरोपीय देशों में भी जलमार्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गडकरी ने कहा कि सरकार 2018 तक जलमार्गो की हिस्सेदारी को सात प्रतिशत से अधिक तक ले जाना चाहती है। उन्होंने गंगा नदी से जुड़ी परियोजनाओं का ब्योरा भी दिया और कहा कि लक्ष्य यह है कि 2020 तक इससे 200 लाख टन माल का निर्यात होगा। मंत्री ने नदियों के पानी में संचालित विभिन्न क्रूजों का भी ब्योरा दिया और कहा कि इस महीने 12 अगस्त को वह वाराणसी से दो और पोतों का उद्घाटन करेंगे।
जलमार्गों के विकास से मछुआरा समुदाय को नुकसान होने की आशंकाओं पर गडकरी ने कहा कि वह यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जलमार्गों के विकास का मछुआरों के लिए सकारात्मक असर होगा क्योंकि वे अपने मछली उत्पादन को बढ़ा सकेंगे जिससे इसका निर्यात भी बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नदी यातायात प्रणाली लगाए जाने से मछुआरों को जीपीएस के जरिए बाढ़ आदि की संभावना की बेहतर सूचना मिल सकेगी। मंत्री ने बताया कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड एक प्रायोगिक संचालन शुरू करेगी जिसके तहत इस महीने राष्ट्रीय जलमार्ग-। के जरिए वाराणसी से कोलकाता तक इसकी कारों को परिवहन किया जाएगा।
अन्य न्यूज़