वी हब का महिलाओं के स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए Australian company से करार

We Hub
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

वी हब ने एक विज्ञप्ति में कहा, “इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) का उद्देश्य दोनों कंपनियों के विशेषज्ञों का उनके क्षेत्र में सदुपयोग करके ऑस्ट्रेलियाई स्टार्टअप को तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में प्रवेश करने व भारतीय स्टार्टअप को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में प्रवेश करने में मदद करना है।”

महिला उद्यमियों के स्टार्टअप को अनुकूल माहौल देने के लिए गठित इनक्यूबेटर वी हब ने ऑस्ट्रेलिया की डिजिटल विपणन एजेंसी साइबर वेस्ट साइन के साथ रविवार को एक समझौता किया। वी हब ने एक विज्ञप्ति में कहा, “इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) का उद्देश्य दोनों कंपनियों के विशेषज्ञों का उनके क्षेत्र में सदुपयोग करके ऑस्ट्रेलियाई स्टार्टअप को तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में प्रवेश करने व भारतीय स्टार्टअप को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में प्रवेश करने में मदद करना है।”

इस समझौते के तहत वी हब और साइबर वेस्ट साइन स्टार्टअप को बाजार की स्थिति, उद्योग के नेटवर्क और संसाधनों तक पहुंच सुनिश्चित कराएंगे ताकि वे नए बाजार में आने वाली चुनौतियों का अनुमान लगा सकें। वी हब की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीप्ति रवुला ने कहा, “यह करार इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि हम दोनों देशों में स्टार्टअप के लिए सार्थक अवसर पैदा करने में अपनी-अपनी ताकत का इस्तेमाल किस तरह कर सकते हैं।” साइबर वेस्ट साइन के सीईओ स्टीफन डॉसन ने कहा, “हम वी हब के साथ साझेदारी करने और भारतीय बाजार में ऑस्ट्रेलियाई स्टार्टअप को सफल होने में उनकी विशेषज्ञता का उपयोग करने के लिए उत्साहित हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़