कमजोर मांग से सोना 200 रुपये, चांदी 500 रुपये टूटी

weak-gold-demand-by-rs-200-silver-by-rs-500
[email protected] । Nov 24 2018 4:14PM

कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग में कमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 200 रुपये टूटकर 31,750 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग में कमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 200 रुपये टूटकर 31,750 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों की कमजोर मांग से चांदी भी 500 रुपये फिसलकर 37,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग से सोने पर दबाव रहा।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना शुक्रवार को गिरकर 1,222.74 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 14.27 डॉलर प्रति औंस रही। दिल्ली में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 200-200 रुपये गिरकर 31,750 रुपये और 31,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। शुक्रवार को सोना 90 रुपये गिरा था। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये गिरकर 24,700 रुपये प्रति इकाई पर आ गयी। वहीं, चांदी हाजिर 500 रुपये गिरकर 37,300 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी 486 रुपये गिरकर 36,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 73,000 रुपये और 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर रहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़