WhatsApp में ऐड होने जा रहा है यह फीचर, अब लोन दिलाने में भी करेगी मदद

watsapp
निधि अविनाश । Jul 23 2020 5:18PM

WhatsApp आने वाले समय में WhatsApp Pension और Insurance सर्विस की सुविधा इसमें ऐड करेगी। यह सर्विस एक Payment सर्विस होगी। जानकारी के मुताबिक इस सर्विस को कपंनी एक पायलयट प्रोजेक्ट की तरह शुरू करेगा जिसके तहत इस ऐप के जरिए अब लोगों को बीमा के साथ-साथ माइक्रो फाइनेंस और पेंशन जैसी सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।

WhatsApp ये वो ऐप हैं जिससे सारे काम चुटकी में हो जाते है। घर से दूर अपने माता-पिता से विडियो चैट से लेकर घर की शॉपिंग की लिस्ट तक हम इस ऐप के जरिए एक-दूसरे से शेयर करते है। चैटिंग और ऑडियो-वीडियो कॉल के इन फीचर्स के अलावा अब WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर इसमें ऐड करने वाला है। बता दें कि अब कंपनी आने वाले समय में WhatsApp Pension और Insurance सर्विस की सुविधा इसमें ऐड करेगी। यह सर्विस एक Payment सर्विस  होगी। जानकारी के मुताबिक इस सर्विस को कपंनी एक पायलयट प्रोजेक्ट की तरह शुरू करेगा जिसके तहत इस ऐप के जरिए अब लोगों को बीमा के साथ-साथ माइक्रो फाइनेंस और पेंशन जैसी सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।

इसे भी पढ़ें: Flipkart ने Walmart India की हिस्सेदारी खरीदी, अगस्‍त में लॉन्‍च होगा Flipkart Wholesale प्‍लेटफॉर्म

भारत में WhatsApp हेड अभिजीत बोस ने  फिनटेक फेस्ट कॉन्फ्रेंस में वीडियो चैट के जरिए कंपनी को संबोधित किया और कहा कि कंपनी का यह फैसला ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए लिया गया है। बता दें कि ग्रामीण इलाकों में रह रहे तमाम कई ऐसे लोग है जिन्हें अभी भी पेंशन और इशोंयरेंस जैसी सुविधा का ज्ञान नहीं है। कपंनी का यह कदम ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कम आय वाले लोगों को फायदा पंहुचाएगा। इसको लेकर कंपनी ICICI, Kotak और HDFC जैसे बैंकों के साथ मिलकर काम कर रही है।

WhatsApp पर बीमा की सुविधा

अभिजीत बोस ने कहा कि WhatsApp बैंकों के साथ-साथ कई अलग प्लेफॉर्म पार्टनर से बातचीत कर रहा है जिसकी मदद से कंपनी  बीमा, माइक्रो फाइनेंस और कम इंकम वाले लोगों को आसानी से लोन देने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी धीरे-धीरे सह-निवेश करेगी। बता दें कि अभी भी ऐसे कई लोग है जिनको बैंक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसकी बड़ी वजह यह भी है कि छोटे गांवों में अभी भी बैंकों की सुविधा नहीं है। बात करे WhatsApp भारत में की तो ये प्लेटफॉर्म 400 मिलियन यूजर्स को एक साथ जोड़ता है और इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को फाइनेंशियल इकोसिस्टम में लाया जा सकता है। बोस ने आगे कहा कि जल्द ही कंपनी को मंजूरी मिल जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़