वॉकहार्ट को स्पूतनिक वैक्सीन के निर्यात के लिए सीडीएससीओ की मंजूरी मिली

Sputnik vaccine

स्पूतनिक लाइट की आठ करोड़ खुराक तक और स्पूतनिक वी कंपोनेंट आई टीकों की दो करोड़ खुराक के निर्यात को मंजूरी दी गई है। कंपनी के औरंगाबाद में वालुज और शेंद्रा स्थित विनिर्माण संयंत्रों की औषधि निरीक्षकों ने संयुक्त रूप से जांच की, जिसके बाद निर्यात के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र मिला।

नयी दिल्ली | घरेलू दवा कंपनी वॉकहार्ट को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से रूसी के कोविडरोधी टीके स्पूतनिक की 10 करोड़ खुराक तक निर्यात करने की मंजूरी मिल गई है।

वॉकहार्ट ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि स्पूतनिक लाइट की आठ करोड़ खुराक तक और स्पूतनिक वी कंपोनेंट आई टीकों की दो करोड़ खुराक के निर्यात को मंजूरी दी गई है। कंपनी के औरंगाबाद में वालुज और शेंद्रा स्थित विनिर्माण संयंत्रों की औषधि निरीक्षकों ने संयुक्त रूप से जांच की, जिसके बाद निर्यात के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र मिला।

वॉकहार्ट ने कहा कि उसने स्पूतनिक वी और स्पुतनिक लाइट टीकों के निर्माण और आपूर्ति के लिए रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष और एनसो हे्ल्थकेयर के साथ एक समझौता किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़