विश्व बैंक ने नेपाल के लिए 30 करोड़ डॉलर के कर्ज को दी मंजूरी

World Bank approves $ 300 million loan for Nepal

विश्व बैंक ने नेपाल के लिये 30 करोड़ डॉलर के कर्ज को आज मंजूरी दे दी। नेपाल तकरीबन तीन साल पहले आए भूकंप के बाद प्रभावित क्षेत्रों में पुननिर्माण कार्य के लिये

काठमांडो। विश्व बैंक ने नेपाल के लिये 30 करोड़ डॉलर के कर्ज को आज मंजूरी दे दी। नेपाल तकरीबन तीन साल पहले आए भूकंप के बाद प्रभावित क्षेत्रों में पुननिर्माण कार्य के लिये धन जुटाने के लिये अब भी संघर्ष कर रहा है। गौरतलब है कि अप्रैल 2015 में नेपाल में आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप में तकरीबन नौ हजार लोगों की मौत हुई थी और पांच लाख से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए थे।

विश्व बैंक ने बताया कि भूकंप में क्षतिग्रस्त हुए 10 में से सिर्फ एक मकान का पुनर्निर्माण हुआ है और नेपाल पुनर्निर्माण कोष में 1.2 अरब डॉलर की कमी का सामना कर रहा है। विश्व बैंक में आापदा जोखिम प्रबंधन विशेषज्ञ कामरान अकबर ने कहा, ‘इस कर्ज के जरिये वह कमी कम हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘हम समझते हैं कि अब भी जरूरत है लेकिन अन्य लोग भी हैं जो नेपाल की मदद कर रहे हैं।’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़