वर्ल्ड बैंक और भारत सरकार के बीच हुआ 50 करोड़ डॉलर की परियोजना का समझौता
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 23 2020 10:34AM
विश्व बैंक, भारत सरकार के बीच हरित, सुरक्षित राजमार्ग विकास के लिये 50 करोड़ डॉलर का समझौता हुआ है।मंत्रालय के अनुसार ये राजमार्ग गलियारे राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विकसित किये जायेंगे।इन परियोजनाओं के विकास से हरित और सुरखित प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की क्षमता का विस्तार होगा।
नयी दिल्ली। विश्व बैंक और भारत सरकार ने मंगलवार को 50 करोड़ डालर की परियोजना के लिये समझौता किया।इसके तहत सुरक्षित और हरित राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारों का निर्माण किया जायेगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यह कहा।
इसे भी पढ़ें: बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 453 अंक मजबूत; आईटी कंपनियों के शेयर चमके
मंत्रालय के अनुसार ये राजमार्ग गलियारे राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विकसित किये जायेंगे।इन परियोजनाओं के विकास से हरित और सुरखित प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की क्षमता का विस्तार होगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़