Yes Bank का लोन और अग्रिम 0.8% बढ़कर 1.73 लाख करोड़ पर पहुंचा

yes bank

मार्च, 2021 के अंत तक यस बैंक का ऋण और अग्रिम 0.8 प्रतिशत बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।बैंक ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों की घोषणा से पहले ये आंकड़े जारी किए हैं। एक साल पहले समान अवधि में बैंक का ऋण और अग्रिम 1,71,443 करोड़ रुपये था।

नयी दिल्ली। यस बैंक का ऋण और अग्रिम मार्च, 2021 के अंत तक सालाना आधार पर 0.8 प्रतिशत बढ़कर 1,72,850 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि ये आंकड़े अस्थायी हैं। बैंक ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों की घोषणा से पहले ये आंकड़े जारी किए हैं। एक साल पहले समान अवधि में बैंक का ऋण और अग्रिम 1,71,443 करोड़ रुपये था।

इसे भी पढ़ें: बैंकों ने पांच साल में Stand-Up India लाभार्थियों को 25,586 करोड़ मंजूर किए

मार्च तिमाही में बैंक का सकल खुदरा ऋण वितरण 154.3 प्रतिशत बढ़कर 7,828 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 3,078 करोड़ रुपये रहा था। बैंक की जमा 31 मार्च, 2021 के अंत तक 54.7 प्रतिशत बढ़कर 1,62,947 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। मार्च, 2020 के अंत तक यह आंकड़ा 1,05,364 करोड़ रुपये था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़