Admission 2024: 12वीं कम्पलीट होने के बाद सीधे पाएं एमटेक की डिग्री, बचेंगे लाखों रुपये

Admission 2024
Unsplash

12वीं के सभी छात्रों के एग्जाम हो चुके है। अब स्टूडेट्स सोच रहे होंगे कि कौन-से कॉर्स के लिए एडमिशन लें। अगर आप इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के लिए अब दो तरह के कोर्स हैं। सामान्य बीटेक और इंटीग्रेटेड एमटेक। बता दें कि, इंटीग्रेटेड एमटेक में बीटेक और एमटेक की डिग्री साथ मिलेगी।

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए होने वाली जेईई मेन परीक्षा के लिए इस साल आपको पता है कि 23 लाख से अधिक आवेदन हुए। इसके साथ ही चार साल के बीई/बीटेक प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा। क्या आप जानते हैं कि 12वीं के बाद सीधे एमटेक प्रोग्राम में एडमिशन हो सकता है! इसे इंटीग्रेटेड एमटेक या डुअल डिग्री बीटेक-एमटेक भी कहते हैं। यदि कोई 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड एमटेक में एडमिशन लेता है तो उसका बीटेक और एमटेक न सिर्फ एक साथ हो जाएगा। बल्कि एक साल और काफी फीस भी बचेगी। वहीं सामान्य बीटेक करने में चार साल और फिर एमटेक करने में दो साल लग जाते हैं। जबकि यदि इंटीग्रेटेड एमटेक किया जाए तो यह 5 साल में पूरा होता है।

इंटीग्रेटेड एमटेक में इस तरह से लें एडमिशन

इंटीग्रेटेड एमटेक में भी एडमिशन जेईई मेन/ जेईई एडवांस या इंजीनियरिंग की अन्य प्रवेश परीक्षाओं के स्कोर के आधार पर ही होता है। आइए आपको बताते हा इन इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में, जहां से इटीग्रेटेड एमटेक कोर्स किया जा सकता है।

इटीग्रेटेड एमटेक कोर्स के कॉलेज

- आईआईटी, दिल्ली

- आईआईटी, मद्रास

- आईआईटी, रुड़की

- आईआईटी, खड़गपुर

-  IIIT,बैंगलोर

- IIIT, कोयट्टम

इंटीग्रेटेड एमटेक की फीस

आईआईटी में इंटीग्रेटेड एमटेक की फीस की बात करें, तो इसकी ट्यूशन फीस दो लाख रुपये सालाना या 1 लाख रुपये प्रति सेमेस्टर है। जबकि IIIT बैंगलोर में इसकी ट्यूशन फीस पहले और दूसरे साल 2,30,000/- प्रति सेमेस्टर और तीसरे और चौथे साल 2,76,000/- रुपये प्रति सेमेस्टर है। जबकि IIIT कोयट्टम में इंटीग्रेटेड एमटेक की पांच साल की फीस 9.20 लाख रुपये है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़