CBSE Recruitment 2025: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! 12वीं पास उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

CBSE Recruitment 2025
CBSE

सीबीएसई ने ग्रुप ए, बी और सी श्रेणियों के अंतर्गत कुल 124 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की समय-सीमा को आगे बढ़ा दिया है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित पदों के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की नई अंतिम तिथि से जुड़ी पूरी जानकारी आगे देखें।

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं का सपना पूरा होने वाला है। दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। सीबीएसई ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई है, अब 27 दिसंबर तक कर दिया है, जोकि पहले 22 दिसंबर 2025 तय की गई थी। अब इस फैसले के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का और भी समय मिल गया है। जो लोग किसी कारणवश समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब जल्दी आवेदन कर लें। आपको बता दें कि, सीबीएसई ने कुल 124 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें प्रशासनिक, शैक्षणिक और वित्तीय सेवाओं से जुड़े कई पद शामिल हैं।

जानें कौन-से पद शामिल हैं

सीबीएसई भर्ती 2025 के अंतर्गत अलग-अलग ग्रुपों में कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये पद बोर्ड के प्रशासनिक संचालन, शैक्षणिक सहयोग, वित्तीय प्रबंधन और विभिन्न समन्वय कार्यों से संबंधित हैं।

- ग्रुप ए: असिस्टेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर (एकेडमिक्स/ट्रेनिंग/स्किल एजुकेशन), अकाउंट्स ऑफिसर

- ग्रुप बी: सुपरिंटेंडेंट, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर

- ग्रुप सी: जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर असिस्टेंट

चयन प्रक्रिया क्या है?

बता दें कि, सीबीएसई ने भर्ती की चयन प्रक्रिया दो चरणों विभाजित की है। टियर-1 और टियर-2। टियर- 1में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य जागरूक, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और पद से संबंधित विषयों पर आधारित प्रश्न होंगे। वहीं, टियर-2 स्किल टेस्ट आधारित होगा। इसमें सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट या कंप्यूटर स्किल परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, फिर डॉक्यूमेंट सत्यापन होगा।

कितने पदों पर कर सकते हैं अप्लाई?

सीबीएसई ने बताया है कि, इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार एक से अधिक पदों पर आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते हर पद के लिए फॉर्म अलग-अलग होना अनिवार्य है। टियर-1 परीक्षा के अंक सभी आवेदित पदों के लिए मान्य होंगे।

कैसे करें आवेदन?

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

- इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करें।

- अब आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

- फॉर्म सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़