एनिमेशन में बनाना है कॅरियर, तो करें यह सर्टिफिकेट कोर्स

Animation
Prabhasakshi
मिताली जैन । Sep 16 2022 12:47PM

एनिमेशन काल्पनिक दृश्यों और छवियों का एक निर्माण है। जब आप इससे जुड़ा कोर्स करते हैं तो एनिमेशन लर्निंग सॉफ्टवेयर टूल्स के माध्यम से पूरे कोर्स स्टडी में पढ़ाया जाता है। निरंतर अभ्यास के साथ लाइव कंप्यूटर प्रशिक्षण एक छात्र के एनिमेशन एजुकेशन करियर को बिल्ड अप करता है।

एनिमेशन दर्शकों का मनोरंजन करने का एक अनूठा और अभिनव तरीका है। आज के समय ऐसे कई छात्र हैं, जो एनिमेशन की दुनिया में अपना करियर देखते हैं। यूं तो 12 वीं कक्षा पूरी करने के बाद एनिमेशन के क्षेत्र में बैचलर डिग्री प्राप्त की जा सकती है। लेकिन अगर आप कम समय में ही अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में एनिमेशन के क्षेत्र में सर्टिफिकेट कोर्स भी किया जा सकता है। इसकी अवधि 3 से 6 महीने की होती है और कुछ संस्थान दसवीं के बाद भी सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एनिमेशन से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स की ही जानकारी दे रहे हैं- 

एनिमेशन क्या है?

एनिमेशन काल्पनिक दृश्यों और छवियों का एक निर्माण है। जब आप इससे जुड़ा कोर्स करते हैं तो एनिमेशन लर्निंग सॉफ्टवेयर टूल्स के माध्यम से पूरे कोर्स स्टडी में पढ़ाया जाता है। निरंतर अभ्यास के साथ लाइव कंप्यूटर प्रशिक्षण एक छात्र के एनिमेशन एजुकेशन करियर को बिल्ड अप करता है।

इसे भी पढ़ें: आर्मी स्कूल में निकली भर्ती, अक्टूबर की इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

आवश्यक स्किल्स 

अगर आप एनिमेशन के क्षेत्र में अपना कॅरियर देख रहे हैं तो आपमें कुछ गुणों का होना बेहद आवश्यक है। मसलन-

- अच्छा ऑब्जर्वेशन स्किल्स

- चनात्मकता

- ड्राइंग / स्केचिंग कौशल

- धैर्य और एकाग्रता

- संचार कौशल (टीम के साथ बातचीत करने के लिए)

- कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर स्किल्स

- टीमवर्क स्किल्स

भारत में 10वीं के बाद एनिमेशन पाठ्यक्रम

भारत में 10वीं के बाद भी एनिमेशन के क्षेत्र में कुछ सर्टिफिकेट कोर्स अवेलेबल हैं, जो इस प्रकार है- 

- 2डी एनिमेशन में सर्टिफिकेट

- 3डी एनिमेशन में सर्टिफिकेट

- वीएफएक्स में सर्टिफिकेट

- सीजी आर्ट और इफेक्ट्स में सर्टिफिकेट

इसे भी पढ़ें: डीआरडीओ में निकली हैं बंपर नौकरियां, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

सर्टिफिकेट कोर्स शुरुआती स्तर के कोर्स हैं। इस तरह के पाठ्यक्रम प्रमुख एनीमेशन कौशल और ज्ञान हासिल करने में मदद करेंगे। यदि कोई पेशेवर एनिमेटर बनना चाहता है, तो उसे व्यावसायिक डिप्लोमा और स्नातक डिग्री पाठ्यक्रमों जैसे उन्नत पाठ्यक्रमों को चुनना चाहिए। सर्टिफिकेट कोर्स 3 से 6 महीने तक चलता है। पाठ्यक्रम की अवधि एक संस्थान से दूसरे संस्थान में भिन्न हो सकती है।

भारत में 12वीं के बाद एनिमेशन पाठ्यक्रम

भारत में 12वीं के बाद भी एनिमेशन के क्षेत्र में आपके पास करने के लिए काफी कुछ है। आप बैचलर डिग्री से लेकर डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। अगर आप शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं तो ऐसे में एनिमेशन में सर्टिफिकेट कोर्स करें-

- एडिटिंग, मिक्सिंग और पोस्ट प्रोडक्शन में सर्टिफिकेट

- 2डी एनिमेशन में सर्टिफिकेट

- 3डी एनिमेशन में सर्टिफिकेट

- वीएफएक्स में सर्टिफिकेट

- सीजी आर्ट और इफेक्ट्स में सर्टिफिकेट

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़