वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार को दें यह प्यारा सा उपहार

gift-ideas-for-her-on-valentine-s-day-in-hindi

चूंकि महिलाएं स्वभाव से बेहद भावुक होती हैं, इसलिए वह उपहार की कीमत से अधिक उसके पीछे छिपे भावों को प्राथमिकता देती हैं। अगर आपका बजट कम है तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है।

वैलेंटाइन के दिन हर व्यक्ति अपने पार्टनर के समक्ष अपना प्यार प्रदर्शित करने के लिए अलग−अलग तरीके अपनाता है। आप चाहें कुछ भी करें लेकिन बिना उपहार के यह दिन अधूरा सा ही लगता है। उपहार के जरिए आप न सिर्फ अपने मन की भावनाओं को अपने पार्टनर के सामने रखते हैं, बल्कि अपने पार्टनर को भी बेहद स्पेशल फील करवाते हैं। इसलिए यह भी बेहद आवश्यक है कि आपके द्वारा दिया गया तोहफा भी उतना ही खास हो। ऐसा जरूरी नहीं है कि लड़की को सिर्फ चॉकलेट, टेडीबियर या फूल आदि की तोहफे में दिए जाएं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ उपहारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर को बेझिझक दे सकते हैं−

इसे भी पढ़ेंः सिंगल हैं तो कोई बात नहीं, इस तरह मना सकते हैं वैलेंटाइन डे

पसंद का हो ख्याल

अगर आप कुछ खरीदने का प्लॉन कर रहे हैं तो सबसे पहले अपनी पार्टनर की पसंद पर गौर कीजिए। तोहफा ऐसा होना चाहिए जो आपकी जीवनसंगिनी को बेहद पसंद आए, इसलिए पहले उसकी खुशी का ख्याल कीजिए। जो चीज उसे पसंद आती हो, उससे जुड़ा हुआ ही कुछ देने की कोशिश करिए। मसलन, अगर उसे पढ़ने का शौक है तो आप उसके लिए कुछ अच्छी किताबें खरीद सकते हैं। इसी तरह फैशन प्रेमी पार्टनर के लिए कुछ अच्छी व ट्रेंडी ड्रेसेज खरीदी जा सकती हैं। हो सकता है कि ऐसी कोई चीज हो, जिसकी उसे जरूरत हो या फिर वह लम्बे समय से खरीदने का प्लॉन कर रही हो तो आप उसे भी खरीदकर उन्हें दे सकते हैं।

प्यारभरा उपहार

चूंकि महिलाएं स्वभाव से बेहद भावुक होती हैं, इसलिए वह उपहार की कीमत से अधिक उसके पीछे छिपे भावों को प्राथमिकता देती हैं। अगर आपका बजट कम है तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आप चाहें तो अपने हाथों से भी एक प्यारा-सा उपहार या फिर अन्य कोई चीज बनाकर उपहार स्वरूप दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः बाजारवाद के इस दौर में प्रेम भी तोहफों का मोहताज़ हो गया


ज्वैलरी व मेकअप किट

ज्वैलरी व मेकअप ऐसी चीजें हैं, जिसे शायद ही कोई महिला नकार दे। इसलिए अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा तो आप अपनी पार्टनर को उसकी पसंद के ब्रान्ड का कोई मेकअप या स्किन केयर प्रॉडक्ट व ज्वैलरी आदि उपहार में दें। वैसे वैलेंटाइन के खास अवसर पर कई पार्लर पूरे साल के लिए कुछ गिफ्ट कूपन या वाउचर आदि देते हैं। आप उसे भी खरीदकर अपने प्यार को दे सकते हैं। इससे वह जब भी पार्लर जाएंगी, आपको अवश्य याद करेंगी।


गैजेट प्रेमी

टेक्नोलॉजी के इस युग में सिर्फ पुरूष ही नहीं, महिलाएं भी कई तरह के गैजेट्स रखना पसंद करती हैं। आप भी उन्हें लिए लेटेस्ट फोन से लेकर, ब्लूटूथ, हेडफोन, पोर्टेबल चार्जर व कैमरा आदि दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप किचन में उनकी मदद के लिए भी कुछ एंप्लाइंस खरीदकर उन्हें तोहफे में दें। इससे उनका काम भी आसान होगा और उन्हें अहसास होगा कि आपको उनकी बहुत फ्रिक है।


इसे भी पढ़ेंः वैलेंटाइन डे पर स्टाइलिश लगने के लिए फॉलो करें यह जरूरी टिप्स

पर्सनलाइज्ड उपहार

अगर तोहफा ऐसा हो, जो कहीं न कहीं उनकी पर्सनैलिटी से जुड़ा हो तो कहने ही क्या। ऐसे उपहार को देखते ही समझ में आता है कि यह उपहार किसी खास के लिए ही बना है। आप भी कुछ ऐसा प्लॉन कर सकते हैं। आप चाहें तो अपनी सभी अच्छी यादों का एक कोलॉर्ज बनाएं या फिर उनकी तस्वीर को बेडशीट, कुशनकवर, कीरिंग या कॉफी मग आदि पर प्रिंट करवाएं। इसके अतिरिक्त उनके नाम का ब्रेसलेट या अन्य उपहार भी दिया जा सकता है। 

-वरूण क्वात्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़