Sarkari Job Alert 2025: सरकारी कंपनी ने निकाली है 1.40 लाख तक मंथली सैलरी वाली नौकरी, जानिए क्या योग्यता चाहिए?

सरकारी संस्था में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरु हो चुकी है और इसका आवेदन 20 दिसंबर 2025 तक कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी का चाहत रखने वालों का अब सपना पूरा होने वाला है। दरअसल, युवाओं के लिए सरकारी कंपनी में नौकरी निकली है। भारत सरकार की नवरत्न कंपनी राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइडजर्स लिमिटेड (RCF) को मैनेजमेंट ट्रेनी (सेफ्टी) की जरुरत है। हाल ही में कंपनी ने इस पोस्ट पर भर्तियों के लिए न्यू वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरु हो चुकी है। आपको बता दें कि, इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2025 तय की गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती का फॉर्म भरना चाहते हैं, चो जल्द ही एप्लिकेशन प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं।
योग्यता क्या चाहिए?
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 4 साल का केमिकल इंजीनियरिंग/पेट्रोकमिकल/केमिकल टेक्नोलॉजी में बी.ई/बीटेक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए और एक साल का इंडस्ट्रियल सेफ्टी कोर्स का डिप्लोमा किया हो। वही, तीन साल की बीई/बीटेक की डिग्री वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। यदि उन्होंने 3 साल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो। इस भर्ती संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
कैसे फॉर्म भरें?
- सबसे पहले आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.rcfltd.com पर जाएं।
- अब Recruitment सेक्शन में आपको संबंधित भर्ती का लिंक नजर आएगा।
- फिर आपको Apply Online के टैब पर क्लिक करना है। खुद को रजिस्टर करने के लिए पहले Click here for New Registration के लिंक पर जाकर अपना नाम, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, ईमेल आईडी आदि की जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड क्रिएट करें। यह आपको ईमेल और एसएमएस पर प्राप्त हो जाएगा।
- इसके बाद वेबसाइट पर लॉगइन करें और जिसके बाद आपसे जो भी जानकारी मांगी जाए, वो भरकर SAVE AND NEXT करते जाएं।
- सारी डिटेल्स फिल करने के बाद अपना फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड कर लें।
- इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस भरें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
अन्य न्यूज़











