खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप दे रहा है इंडियन ऑयल, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

how-to-get-indian-oil-scholarship
Buddy4Study India Foundation । Sep 29 2018 5:16PM

भारत के प्रतिभावान 198 युवा खिलाड़ियों को जिन्होंने सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर स्तर पर भारत के लिए बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया है उन्हें इंडियन ऑयल प्रोत्साहित करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है।

भारत के प्रतिभावान 198 युवा खिलाड़ियों को जिन्होंने सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर स्तर पर भारत के लिए बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया है उन्हें इंडियन ऑयल प्रोत्साहित करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है। “इंडियन ऑयल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम 2018” के तहत दो विभिन्न स्तरों पर (स्कॉलर, एलीट स्कॉलर) स्कॉलरशिप दी जाएगी। क्रिकेट, हॉकी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल एवं कबड्डी के लिए टीम के रूप में तो कैरम, बैडमिंटन, चेस, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, शूटिंग, स्विमिंग, कुश्ती, टेबल टैनिस व एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से स्कॉलरशिप दी जाएगी।

मानदंड

इस स्कॉलरशिप के लिए मानदंड इस प्रकार हैं। 

- खिलाड़ी जिनकी 1 सितंबर 2018 को 13 से 19 वर्ष के मध्य आयु हो। खिलाड़ी ने जूनियर, सब-जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सेमिफाइनलिस्ट या फिर फाइनलिस्ट में 1-5 व 6-15 तक की रैंकिंग प्राप्त की हो।

- एलीट स्कॉलर्सः- जो टीम के रूप में आवेदन कर रहे हों उन्होंने जूनियर या सीनियर स्तर पर देश को रिप्रिज़ेंट किया हुआ हो।

- एकल खिलाड़ी (इंडीविजुएल गेम्स) के रूप में आवेदन कर रहे हों तो उन्होंने सब-जूनियर, जूनियर या सीनियर कैटेगरि में नेशनल स्तर पर 1 से 5 के मध्य रैंक प्राप्त किया हो या फिर सेमि-फाइनल या फाइनिलिस्ट के रूप में नेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया हो।

- स्कॉलर्स कैटेगरिः- के लिए आवेदन करने वाले खिलाड़ी इन निम्नलिखित मानदंडों का ध्यान रखें।

- टीम गेम के रूप में आवेदन करने वाले खिलाड़ी जिन्होंने स्टेट टीम के रूप में जूनियर या सीनियर स्तर पर भाग लिया हो।

- खिलाड़ी ने सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर कैटेगरि में नेशनल चैंपियनशिप में क्वाटर फाइनिलिस्ट के रूप में भाग लिया हो व 6-15 के मध्य रैंक प्राप्त किया हो।

अन्य जानकारी

कुछ इवेंट, गेम्स आदि इस स्कॉलरशिप के दायरे से बाहर रखे गए हैं, वे निम्नलिखित हैं-

- एथलेटिक्स में क्रॉस कंट्री इवेंट

- स्वीमिंग में केवल इंडीविजुअल इवेंट्स शामिल होंगे (जैसे फ्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक और बटरफलाई आदि)

- कबड्डी में बीच कबड्डी इसके दायरे से बाहर है।

- वॉलीबॉल में बीच वॉलीबॉल 

- चेस में सिर्फ अंडर द क्लासिकल टाइम कंट्रोल को ही शामिल किया गया है

लाभ/ईनाम

- इलीट स्कॉलर्स को पहले वर्ष 15,000 रुपये प्रति माह, दूसरे वर्ष 17,000 रुपये व तीसरे वर्ष 19,000 रुपये प्रति माह के रूप में मिलेंगे। 

- इसकी प्रकार स्कॉरलर्स को क्रमशः पहले वर्ष प्रति माह 12,000, दूसरे वर्ष 14,000 रुपये प्रति माह व तीसरे वर्ष 16,000 रुपये प्रति माह प्राप्त होंगे।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट इस प्रकार हैः-

- आयु प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी (इसके लिए 10वीं का सर्टिफिकेट जिसमें आपकी जन्मतिथि अंकित हो, पासपोर्ट, आधार कार्ड, जन्मप्रमाणपत्र)

- परफॉर्मेंस सर्टिफिकेट की स्कैन्ड कॉपी (उत्कृष्ट प्रदर्शन का उपलब्धि प्रमाणपत्र)

- पासपोर्ट साइज़ तस्वीर की स्कैन्ड या सॉफ्टकॉपी

अंतिम तिथि

30 सितम्बर, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।  

आवेदन कैसे करें

इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

http://www.b4s.in/prabhasakshi/ISS12 

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।

https://www.buddy4study.com/scholarship/indianoil-sports-scholarship-scheme-2018

साभार: www.buddy4study.com

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़