आईआईटी कानपुर में कई पदों पर निकली है वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई

IIT Kanpur
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Jan 5 2023 12:32PM

आईआईटी कानपुर द्वारा अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है। अगर आप शैक्षणिक योग्यता से संबंधित डीटेल जानना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर इसे चेक करना होगा।

अधिकतर लोग सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं और सरकार द्वारा भर्ती निकाले जाने का इंतजार करते हैं। अगर आप भी ऐसे ही इंतजार में थे, तो अब आपको इंतजार पूरा हो गया है। दरअसल, आईआईटी कानपुर ने जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 9 जनवरी 2023 है। ऐसे में इस नौकरी को पाने का आपके पास सुनहरा मौका है और आप बिना समय गवाए तुरंत इन पदों के लिए आवेदन करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आईआईटी कानुपर द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन का तरीका बता रहे हैं-

जानिए वैकेंसी डिटेल्स

बता दें कि आईआईटी कानपुर द्वारा कुल 131 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये अलग-अलग संबंध से हैं। पदों की डिटेल्स कुछ इस प्रकार है-

4- असिस्टेंट एग्जेक्युटिव इंजीनियर

1- असिस्टेंट रजिस्ट्रार 

3- मेडिकल ऑफिसर

10- जूनियर इंजीनियर 

4- टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट

2- फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर

4- स्टॉफ नर्स 

100- जूनियर टेक्नीशियन 

इसे भी पढ़ें: एक्यूपंचर चिकित्सा के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए कुछ इस तरह बढ़ाएं कदम

आवेदन के लिए योग्यता

आईआईटी कानपुर द्वारा अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है। अगर आप शैक्षणिक योग्यता से संबंधित डीटेल जानना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर इसे चेक करना होगा। आपको इन पदों पर आवेदन करने के लिए भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट करना होगा।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क

अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कैटेगिरी के आधार पर अलग-अलग फीस देनी होगी। सामान्य कैटेगिरी के ग्रुप ए के उम्मीदवारों के लिए 1000 रु शुल्क रखा गया है। वहीं, आरक्षित वर्ग के लोगों अर्थात् एससी, एसटी के लिए 500 रु शुल्क देना होगा। इसके अलावा, ग्रुप बी की जनरल और ओबीसी कैटगरी वाले उम्मीदवारों के लिए 700 रु फीस रखी गई है। इस ग्रुप के एससी, एसटी और महिला कैंडीडेट के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

जानिए अप्लाई करने का तरीका-

अगर आप इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आप आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट iitk.ac.in पर विजिट करें। इसके बाद आप  IIT Kanpur Various Post 02/2022 Recruitment 2022 लिंक पर जाएं और सभी आवश्यक जानकारी व जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच करके एप्लीकेशन पूरा करें।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़