BSF Recruitment 2024: BSF भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस में हुआ महत्वपूर्ण संशोधन, जानिए क्या हुए बदलाव

BSF Recruitment 2024
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

सीमा सुरक्षा बल ने बीते 20 नवंबर 2024 को एक शुद्धि पत्र जारी कर सिलेक्शन प्रोसेस में महत्वपूर्ण संशोधनों की घोषणा की है। ऐसे में हम आपको हम आपको इस भर्ती प्रक्रिया में होने वाले बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं।

सीमा सुरक्षा बल ने बीते 20 नवंबर 2024 को एक शुद्धि पत्र जारी किया है। इसके माध्यम से बीएसएफ के सिलेक्शन प्रोसेस में महत्वपूर्ण संशोधनों की घोषणा की गई है। बता दें कि यह बदलाव कई पदों को प्रभावित करते हैं। जिसमें एसएमटी वर्कशॉप, पशु चिकित्सा स्टाफ, इंस्पेक्टर (लाइब्रेरियन), पैरामेडिकल स्टाफ, एयर विंग, वाटर विंग और इंजीनियरिंग सेटअप जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप बी और सी के पद शामिल हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस भर्ती प्रक्रिया में होने वाले बदलावों और भर्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

जानिए क्या बदलाव हुआ

बता दें कि अब सीमा सुरक्षा बल भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित करवाई जाएगी। जिसमें पहले चरण में शारीरिक मानक परीक्षण यानी की PST और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल है।

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक पीएसटी में उम्मीदवारों की ऊंचाई, छाती और वजन का आकलन होगा। वहीं PST और PET पास करने वाले अभ्यर्थी एग्जाम में बैठ सकेंगे। इस परीक्षा में उम्मीदवार के ज्ञान और योग्यता का आकलन किया जाएगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के आखिरी चरण में अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से पास होना होगा।

भर्तियां

बीएसएफ इंस्पेक्टर (लाइब्रेरियन) भर्ती 2024

बीएसएफ पशु चिकित्सा स्टाफ भर्ती 2024

बीएसएफ एसएमटी वर्कशॉप भर्ती 2024

बीएसएफ पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2024

बीएसएफ एयर विंग भर्ती 2024

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2024 (ग्रुप ए, बी, सी पद)

बीएसएफ इंजीनियरिंग सेटअप भर्ती 2024 (ग्रुप ए, बी, सी पद

अंतिम चरण

डॉक्यूमेंटेशन

लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करानी होगी।

ट्रेड टेस्ट

ट्रेड आधारित पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने व्यवहारिक कौशल का आकलन करने के लिए ट्रेड टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

मेडिकल टेस्ट

इन चरणों के बाद उम्मीदवार को संबंधित पदों के लिए जरूरी स्वास्थ्य मानकों के लिए मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा।

Career Breaking News in Hindi at Prabhasakshi

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़