JEE Main 2019: 250 से अधिक स्कोर लाने के लिए ऐसे करें तैयारी

jee-main-2019-exam-tips-in-hindi
करन ठाकुर । Nov 2 2018 3:37PM

जीवन में सफलता और खुशियों की पूंजी को पाने की एक मात्र चाबी है मेहनत। जिसके जरिए कोई भी इंसान विश्व चोटी पर खड़ा होकर वो मुकाम हासिल कर सकता है जिसका उसने सपना देखा हो।

जीवन में सफलता और खुशियों की पूंजी को पाने की एक मात्र चाबी है मेहनत। जिसके जरिए कोई भी इंसान विश्व चोटी पर खड़ा होकर वो मुकाम हासिल कर सकता है जिसका उसने सपना देखा हो। शायद यही वजह है कि अपने इस सपने को साकार करने के लिए भारत देश में बहुत से युवा दिन रात मेहनत कर आईआईटी जैसे मुकाम को हासिल कर अपनी काबलियत और कामयाबी को दिखाते हैं। लेकिन जैसे कि आपको पता है कि IIT, जो कि एक कठिन लक्ष्य है उसे पाने के लिए कितना परिश्रम करना पड़ा है। आज हम परिश्रम से जुड़े उन अहम बिंदुओं पर नजर डालेंगे जो अपके काम को आसान तो नहीं लेकिन आपकी मंजिल को एक अच्छी राह जरूर दिखा सकते हैं। तो जैसा कि मालूम है कि JEE Main 2019 के दूसरे पेपर का आयोजन 8 जनवरी 2019 को दो शिफ्ट में किया जाएगा। अगर आप भी JEE Main 2019 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो हम कुछ महत्वपूर्ण टिप्स आपके लिए लेकर आए हैं जो जेईई मैन परीक्षा की तैयारी में आपके लिए काफी हद तक मददगार साबित होंगे.. तो आइये आपको बताते हैं कि कौन से वो जरूरी टिप्स हैं जिसके जरिए आप JEE Main 2019 की अपनी तैयारी को और मजबूत कर करीब 250 से अधिक स्कोर ला सकते हैं-

पिछले साल के पेपर करें हल

अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उससे जुड़े पिछले सालों के प्रश्न हल करना आपकी तैयारी और मजबूत बना देता है। वहीं अगर बात JEE Main 2019 की हो तो ये बिंदु उसके लिए और अहम बन जाता है। इसलिए अगर आप अपनी तैयारी से अच्छे मार्क पाना चाहते हैं तो ये बहुत जरूरी है कि एग्जाम पैटर्न के साथ ही आपको सिलेबस के बारे में भी पता हो। अगर आप पिछले कुछ साल के प्रश्नपत्रों को हल करेंगे तो आपको सिलेबस और पैटर्न दोनों ही समझने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही एग्जाम के दौरान सवालों के जवाब देने में ज्यादा मदद मिलेगी। बता दें कि JEE Main 2019 में दो पेपर होते हैं, दोनों ही ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं, जिसमें फिजिक्स कैमेस्ट्री और मैथ्स के सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करने से आपको एग्जाम के पैटर्न का पता लग जाएगा, साथ ही आपकी प्रैक्टिस भी पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएगी। तो कोशिश करें कि जितना टाइम मिले इस तरह के प्रश्न पत्रों को हल करें।


ऑनलाइन टेस्ट की करें प्रैक्टिस

जैसे कि पहले से ही ज्ञात है कि इस बार JEE Main 2019 की परीक्षा ऑनलाइन होने जा रही है, इसलिए जरूरी है कि आप पहले से ही इसकी ऑनलाइन प्रैक्टिस करते रहें... ताकि एग्जाम में आपको दिक्कत नहीं हो, हालांकि इसको लेकर छात्र पहले से ही सतर्क हैं लेकिन फिर भी कोशिश करें कि नेट पर जाकर ऑनलाइन प्रैक्टिस करें, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि कंप्यूटर पर एग्जाम देने में छात्रों को परेशानी होती है। इसके अलावा ऑनलाइन टेस्ट देते रहने से आप कंप्यूटर और एग्जाम फ्रैंडली हो जाएंगे जिससे एग्जाम में आपको काफी मदद मिलेगी और आप न केवल एग्जाम में अच्छा स्कोर करेंगे बल्कि सफलता की एक सीढ़ी ऊपर चढ़ सकेंगे।

संख्यात्मक (NUMERICAL) सवालों पर बनाएं पकड़

JEE Main 2019 एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये बहुत जरूरी है कि अगर वो अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो आपको संख्यात्मक यानी कि न्यूमेरिकल सवालों पर अपनी पकड़ बनानी होगी। जी हां ये भी एक अहम प्वाइंट है। जब आप न्यूमेरिकल सवालों को हल कर रहे हो तो समय सीमा का भी ध्यान रखें ताकि एग्जाम में आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा न्यूमेरिकल सवालों को हल कर सकें। न्यूमेरिकल सवाल हल करते समय तीनों विषयों- फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स को बराबर हिस्सों में बांटें जिससे कि आप हर विषय को सटीक समय और हर सवाल को सही महत्व दे सकें। क्योंकि एग्जाम में तब ही आपका चयन होगा जब आप तीनों विषयों में क्वालिफाई होंगे। इसलिए न्यूमेरिकल सवालों का विशेषकर ध्यान दें।

शॉर्ट ट्रिक्स का करें इस्तेमाल 

वैसे तो हर सफलता के पीछे अच्छी मेहनत होती है। लेकिन बढ़ती प्रतियोगिता के चलते आज मेहनत स्मार्ट होती जा रही है। इसलिए जरूरी है कि आप सवालों को हल करने के लिए शॉर्ट ट्रिक्स का इस्तेमाल करें इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि आप अधिक प्रश्नों का जवाब भी दे सकेंगे। साथ ही JEE Main 2019 में सफलता पाने के लिए फॉर्मूले और थ्यौरी के प्रश्नों पर आपकी पकड़ होनी जरूरी है। न्यूमेरिकल के बाद सबसे ज्यादा प्रश्न फॉर्मूले ओर थ्यौरी के आते हैं। फॉर्मूलों को याद करने के साथ थ्यौरी को पढ़ना जरूरी है। इन प्रश्नों को शॉर्ट ट्रिक्स से ही सॉल्व करें इससे आपका काफी टाईम मैनेज होगा। इस बात का ध्यान रहे कि कठिन सवालों पर आप ज्यादा से ज्यादा समय दें ताकि आपकी पकड़ बन सके। इसके अलावा सरल सवालों पर ध्यान देना भी जरूरी है क्योंकि आपके लिए स्कोरिंग टॉपिक यही हो सकते हैं।

टॉपर्स छात्रों से लें मदद

JEE Main 2019 की तैयारी अच्छे से करने के लिए रिफरेंस बुक की मदद लेना जरूरी है। पिछले साल के टॉपर्स द्वारा सुझाई रिफरेंस बुक की मदद लेना ना भूलें। रिफरेंस बुक में आपको पूरे सिलेबस के सैंपल पेपर आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा नई रिफरेंस बुक में प्रश्नों को हल करने की नई और शॉर्ट ट्रिक्स भी मिल जाती हैं।

ज्यादा से ज्यादा करें प्रैक्ट्रिस

आईआईटी की तैयारी में प्रैक्टिस का खास महत्व है क्योंकि अगर आपने रिवीजन नहीं किया तो आपकी एक साल की पूरी मेहनत बेकार जाएगी। इसलिए एग्जाम से कुछ दिन पहले फॉर्मूलों और कॉन्सेप्ट को अच्छे से क्लीयर करते हुए प्रैक्टिस कर लें। ध्यान रखें कि इन फॉर्मूलों से नई तरह की प्रॉब्लम को सॉल्व करने में आपको काफी मदद मिलेगी। इससे आप फॉर्मूलों और कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल करना सीख जाएंगे। तो कोशिश करें कि परीक्षा के समय से पहले जल्द से जल्द और जितना हो सके उतनी प्रैक्टिस करें।

समय का सदुपयोग यानी टाइम मैनेज

जैसे कि सभी जानते हैं कि आईआईटी जैसे एग्जाम में सफलता हासिल करने के लिए आपको समय की अहमियत समझनी होगी। आपको टाईम मैनेजमेंट जरूर आना चाहिए इसके लिए आपको रोजाना प्रैक्टिस करते रहना होगा ताकि कठिन से कठिन सवालों पर आपकी अच्छी प्रैक्टिस हो सके और टाइम को सभी सवालों के हिसाब से मैनेज कर सकें। इसीलिए जरूर है कि टाइम मैनेज करना सीख लें। हां जरूरी हो तो इसके लिए एक्सपर्ट की भी मदद ले सकते हैं।

-करन ठाकुर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़