Railway JE Vacancy 2025: आरआरबी जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई

भारतीय रेलवे ने आरआरबी जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती काफी समय पहले जारी की थी। अब इस भर्ती के आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गई है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जेई पदों पर नौकरी पाने के लिए जल्द से जल्द अपना आवेदन फॉर्म भर दें।
सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने आरआरबी जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती काफी समय पहले निकाली थी, अब इसभर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 दिसंबर निर्धारित है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जेई पदो पर नौकरी पाने के लिए जल्द ही आवेदन फॉर्म भरें। ऐसे में आप आधिकारिक आरआरबी पोर्टल rrbcdg.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से अप्लाई कर सकते हैं। 10 दिसंबर के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी।
कौन लोग इस भर्ती में भाग ले सकते हैं?
आरआरबी जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित शाखा में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता के साथ अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से कम और 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। नियमानुसार आयु में छूट उपलब्ध होगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।
कैसे फॉर्म को भरें
- आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर पहले अप्लाई में क्रिएट अकाउंट पर क्लिक मांगी गई डिटेल दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- जब रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएं, तो इसके बाद अभ्यर्थी अन्य मांगी गई सभी डिटेल्स को फिल कर दें।
- इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म की फीस जमा करनी है।
- आखिर में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।
अन्य न्यूज़











