RBI Summer Internship 2026: सुनहरा मौका! आरबीआई ने निकाली है समर इंटर्निशप, 15 दिसंबर तक अप्लाई करें

RBI Summer Internship
ANI

हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने समर इंटर्निशप 2026 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म शुरु किए है। यह कैंडीडेट आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। एलिजिबल स्टडी फील्ड में इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, मैनेजमेंट, स्टैटिस्टिक्स, कॉमर्स, बैंकिंग, इकोनॉमेट्रिक्स, लॉ और संबंधित विषय शामिल हैं। सिर्फ मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थानों के प्री-फाइनल ईयर के छात्र ही अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपने समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन मंगा रहा है, जो छात्रों को सेंट्रल बैंक के कामकाज की प्रैक्टिकल जानकारी और इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, रेगुलेटरी और पॉलिसी रिसर्च में शामिल होने के मौके देता है। यह प्रोग्राम पोस्टग्रेजुएट कोर्स, इंटीग्रेटेड पांच-साल के प्रोग्राम और प्रोफेशनल बैचलर कोर्स में पढ़ने वाले छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है।

एलिजिबल स्टडी फील्ड में इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, मैनेजमेंट, स्टैटिस्टिक्स, कॉमर्स, बैंकिंग, इकोनॉमेट्रिक्स, लॉ और संबंधित विषय शामिल हैं। सिर्फ़ मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थानों के प्री-फाइनल ईयर के छात्र ही अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं।

RBI समर इंटर्नशिप 2026 जरुरी तारीखें

समर इंटर्नशिप आमतौर पर एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद अगले साल अप्रैल और जुलाई के बीच तीन महीने तक चलती है। सटीक समय बैंक प्रोजेक्ट की जरूरतों और डिपार्टमेंट की जरूरतों के हिसाब से एडजस्ट कर सकता है। RBI समर इंटर्नशिप के लिए एप्लीकेशन 15 अक्टूबर को शुरू हुए और 15 दिसंबर को बंद हो रहे हैं। शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू जनवरी-फरवरी में होंगे और फाइनल सिलेक्शन की जानकारी फरवरी और मार्च के बीच दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया क्या है?

इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल RBI इंटर्नशिप पोर्टल पर वेब-बेस्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। एप्लीकेशन के लिए पर्सनल और एकेडमिक डिटेल्स, स्टेटमेंट ऑफ पर्पस, डिपार्टमेंटल प्रेफरेंस और फोटोग्राफ, सिग्नेचर, वैलिड ID और इंस्टीट्यूट बोनाफाइड या ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। आवेदकों को एक कंट्रोल ऑफिस में प्लेसमेंट के लिए अप्लाई करने की अनुमति है, जो आमतौर पर उस राज्य में होता है जहां उनका संस्थान स्थित है।

 चयन प्रक्रिया 

गौरतलब है कि RBI हर साल एक कॉम्पिटिटिव प्रोसेस के जरिए कुछ ही इंटर्न का (आमतौर पर 125 तक) चयन करता है, जिसमें एप्लीकेशन रिव्यू और इंटरव्यू शामिल हो सकते हैं। चुने जाने के बाद इंटर्न को पूरे भारत में RBI के अलग-अलग ऑफिस में रखा जाता है और वे एक्सपर्ट की देखरेख में रियल-टाइम प्रोजेक्ट, रिसर्च टास्क, डेटा एनालिसिस, डॉक्यूमेंट रिव्यू और डिपार्टमेंटल मदद में योगदान देते हैं। ये लोग बैंकिंग रेगुलेशन, मॉनेटरी पॉलिसी, फाइनेंशियल स्टेबिलिटी, कंप्लायंस, डेटा एनालिटिक्स और इकोनॉमिक स्टडीज जैसे क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

 कितनी स्टाइपेंड मिलेंगी

चुने गए इंटर्न को हर महीने 20,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलता है। RBI रहने की जगह नहीं देता है, लेकिन बाहर से आने वाले इंटर्न को उनकी असाइन की गई इंटर्नशिप लोकेशन तक आने-जाने के लिए AC II-टियर रिटर्न रेल किराए का भरपाई मिल सकता है। सभी इंटर्न को इंटर्नशिप शुरू होने से पहले एक गोपनीयता घोषणा पर साइन करना होगा। क्योंकि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान संवेदनशील जानकारी मिल सकती है।

स्टेप-बाय-स्टेप RBI समर इंटर्नशिप 2026 आवेदन प्रक्रिया

- सबसे पहले आप RBI की ऑफिशियल वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाएं।

- इसके बाद आप Opportunities या Careers सेक्शन पर जाएं।

- अब RBI समर इंटर्नशिप 2026 लिंक पर क्लिक करें।

- इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में पर्सनल और एकेडमिक डिटेल्स भरें।

-आखिर में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स PDF फॉर्मेट में अपलोड करें।

-  डेडलाइन से पहले रिव्यू करें और सबमिट करें।

जमा करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

- इसके लिए आपको अपडेटेड रिज्यूमे/CV जिसमें प्रोजेक्ट्स और उपलब्धियों को हाईलाइट किया गया हो।

- इसके साथ ही एकेडमिक ट्रांसक्रिप्ट और मार्कशीट।

- सिफारिश पत्र (यदि आवश्यक हो)।

- पहचान पत्र (आधार, पैन, पासपोर्ट)

भूलकर भी ये सामान्य गलतियां न करें

- अधूरी या गलत जानकारी सबमिट करना।

- एप्लिकेशन की डेडलाइन मिस करना।

- RBI के लिए रिज्यूमे या रिसर्च प्रपोजल को कस्टमाइज न करना।

- डॉक्यूमेंट्स के लिए फॉर्मेटिंग की जरूरतों को नजरअंदाज करना।

All the updates here:

अन्य न्यूज़