Bihar MO Vacancy 2025: बिहार के सरकारी अस्पताल में निकली 2619 पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन डेट

Bihar MO Vacancy 2025
Creative Commons licenses

बिहार स्टेट हेल्थ सोसायटी ने 26 मई से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर आवेदन शुरू किए हैं। बता दें कि आवेदन की लास्ट डेट 15 जून 2025 है। फॉर्म भरने के साथ एप्लिकेशन फीस भरने की भी लास्ट डेट 15 जून है।

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह इस फॉर्म को भर सकते हैं। बता दें कि बिहार स्टेट हेल्थ सोसायटी ने 26 मई से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर आवेदन शुरू किए हैं। बता दें कि आवेदन की लास्ट डेट 15 जून 2025 है। फॉर्म भरने के साथ एप्लिकेशन फीस भरने की भी लास्ट डेट 15 जून है। SHSB द्वारा निकाली गई भर्ती सरकारी अस्पतालों में मेडिकल ऑफिसर आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक और यूनानी के लिए है।

पद का नाम और वैकेंसी

मेडिकल ऑफिसर आयुर्वेद - 1411

मेडिकल ऑफिसर होम्योपैथी - 706

मेडिकल ऑफिसर यूनानी - 502

इसे भी पढ़ें: Karnatka SSLC 2 Result 2025: जल्द जारी हो सकता है Karnatka SSLC 2 का रिजल्ट, जानिए कहां और कैसे करें चेक

योग्यता

मेडिकल ऑफिसर भर्ती का फॉर्म भरने के लिए पदों की योग्यता अलग-अलग तय की गई है। मेडिकल ऑफिसर आयुर्वेदिक के कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए। मेडिकल ऑफिसर होम्योपैथिक पदों के लिए बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसीन एंड सर्जरी और मेडिकल ऑफिसर यूनानी के लिए बीयूएमएस बैचलर ऑफ यूनानू मेडिसीन एंड सर्जरी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं शैक्षणिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों के पास इंटर्नशिप ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होने के साथ बिहार का होना जरूरी है।

एज लिमिट

बता दें कि मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल तक होनी चाहिए। वहीं आयुसीमा की गणना 01 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट मिलेगी।

सैलरी

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 32,000 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चयन सीबीटी के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आएंगे और हर प्रश्न 4 अंकों का होगा। वहीं परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी।

फीस

फॉर्म भरने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं वहीं एससी/एसटी/पीएच कैंडिडेट्स को 125 रुपए और महिला वर्ग की उम्मीदवारों को 125 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

संविदा के आधार पर यह मेडिकल भर्ती 11 महीने के लिए की जा रही है। हालांकि इसको आगे भी बढ़ाया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करते हुए आरक्षण लेने वाले उम्मीदवार को जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़