इस दिन होगी CAT 2021 परीक्षा, SSC CHSL के टियर-1 एग्जाम भी शुरू

exam

CAT 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। CAT 2021 परीक्षा 28 नवंबर को करीब 158 परीक्षा शहरों के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2020 (CHSL) की स्थगित परीक्षाएं 4 अगस्त यानी आज से शुरू हो चुकी हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि CAT 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। CAT 2021 परीक्षा 28 नवंबर को करीब 158 परीक्षा शहरों के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, CAT 2021 परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को उनकी पसंद के क्रम में किन्हीं छह टेस्ट शहरों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा।

पात्रता मानदंड

  • आवेदक के पास किसी भी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान द्वारा प्रदान की गई कम से कम 50 प्रतिशत अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 
  • स्नातक डिग्री / समकक्ष योग्यता परीक्षा के अंतिम वर्ष के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। 
  • ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने डिग्री की आवश्यकताएं पूरी कर ली हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं।

CAT 2021 आवेदन प्रक्रिया 

  • आवेदन करने के लिए आईआईएम कैट की आधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर जाएं। 
  • इसके बाद कैट 2021 लिंक पर क्लिक करें। 
  • अपना पंजीकरण या लॉगिन विवरण दर्ज करें। 
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • कन्फर्मेशन पेज  डाउनलोड करें और एक कॉपी अपने पास रखें।

SSC CHSL 2021 की स्थगित परीक्षाएं आज से शुरू  

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2020 (CHSL) की स्थगित परीक्षाएं 4 अगस्त यानी आज से शुरू हो चुकी हैं। SSC CHSL 2021 पेपर 1 परीक्षा देश भर में ऑनलाइन मोड में 4 से 12 अगस्त तक आयोजित होंगी। आपको बता दें कि यह परीक्षाएँ केवल उन आवेदकों के लिए  आयोजित की जा रही हैं  जो अप्रैल 2021 में परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। SSC की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ssc-cr.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा एक-एक घंटे की तीन पालियों में होगी। ये परीक्षाएं सुबह 9 से 10, दोपहर 12 से 1 और 3 से 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी। SSC CHSL भर्ती परीक्षा 2021 उत्तर प्रदेश और बिहार के 18 जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़