RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी

RITES Vacancy 2025
Pixabay

रेल मंत्रालय की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए भर्ती निकली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिसके लिए उम्मीदवारों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.rites.com विजिट करें।

सरकारी नौकरी के सपने देखने वालों के लिए यह खबर बेहद काम की है। सरकारी कंपनी में अच्छी जॉब पाना चाहते हैं, तो आप रेल मंत्रालय की कंपनी राइट्स लिमिटेड में भर्ती निकली है। कंपनी ने अपने अलग-अलग क्षेत्र और डिवीजन के लिए सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इस पोस्ट पर काम करने के लिए इच्छुक है वो आधिकारिक वेबसाइट www.rites.com पर जल्द ही आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, लास्ट डेट 30 दिसंबर 2025 तय की गई है।

आपको बता दें कि, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट की यह रित्तियां मैकेनिकल इंजीनियरिंग में निकली हैं। जिन लोगों ने इससे संबंधित पढ़ाई की है, या इसी फील्ड में काम कर रहे हैं खासकर उनके लिए यह सुनहरा मौका है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा 11 जनवरी 2026 को होगी।

क्या योग्यता चाहिए?

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट की पोस्ट पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा मैकेनिकल/ /प्रोडक्शन/प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल/मैनुफैक्चिंग/मैकेनिकल एंड ऑटोमोबाइल डिसिप्लीन में होनी चाहिए। पढ़ाई के अलावा अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग के संबंधित फील्ड 2 साल का अनुभव होना जरुरी है।

फॉर्म कैसे भरें?

- सबसे पहले आप राइट्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.rites.com पर जाएं।

- इसके बाद Recruitment सेक्शन में आपको Senior Technical Assistant का लिंक मिलेगा।

- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप अपनी बेसिक डिटेल्स जरिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।

- फिर पंजीकरण संख्या के जरिए वेबसाइट पर दोबारा लॉगइन करें।

- आपसे जो जानकारी मांगी गई है, वो सब ध्यान से भर दें।

- अब आप लेटेस्ट फोटोग्राफ, हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।

- इसके बाद एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म को फाइनली सब्मिट कर सकते हैं।

- आखिर में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

एप्लिकेशन फीस

इस भर्ती के लिए जनरल /ओबीसी उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए 300 रुपये एप्लिकेशन फीस भरनी हैं। वहीं, ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस भर्ती से जुड़ी अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़