डिजिटल मार्केटिंग क्या है? कैसे बना सकते हैं इसमें कॅरियर

What is digital marketing? How to make a career in it?

ऐसा जरूरी नहीं है कि एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट इंटरनेट मार्केटिंग की हर विधाओं में एक्सपर्ट हो। अगर आप चाहें तो इनमें से किसी एक क्षेत्र या फिर किसी हर क्षेत्र की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

पिछले कुछ समय से डिजिटाइजेशन को काफी बढ़ावा मिला है। आज के समय में व्यक्ति अपनी हर छोटी−बड़ी समस्या का हल ढूंढ़ने के लिए इंटरनेट का रूख करता है। इतना ही नहीं, स्टडी से लेकर शॉपिंग तक में भी इंटरनेट का प्रयोग किया जाता है। वर्तमान समय में, लोग शॉपिंग के लिए दुकानों पर जाना पसंद नहीं करते, बल्कि एक क्लिक पर ऑर्डर बुक करते हैं। इस तरह कहा जा सकता है कि पिछले काफी सालों में लोगों की पसंद काफी बदली है और उसे देखते हुए मार्केटिंग के तरीके में भी काफी बदलाव आया है। डिजिटाइजेशन के इस युग में लोग डिजिटल मार्केटिंग को तवज्जो देने लगते हैं। ऐसे में आप भी डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट बनकर अपने कॅरियर को नए आयाम दे सकते हैं।

क्या होता है काम

एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट अपने क्लाइंट का ऑनलाइन प्रमोशन करने के लिए पूरा खाका तैयार करते हैं। यह ऑनलाइन मेटेरियल को तैयार करने के साथ−साथ उसे सही तरह से प्लेस व मेंटेंन करते हैं। एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट कई तरीकों जैसे ईमेल्स, बैकलिंकिंग, सोशल मीडिया व वेबसाइट आदि के जरिए जरूरी मार्केटिंग करते हैं। 

स्किल्स

एक बेहतरीन डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आपके कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए ताकि आप क्लाइंट को अपने प्रपोजल को अच्छी तरह समझा सकें। साथ ही आपको कंप्यूटर व इंटरनेट के प्रयोग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि आपका पूरा काम इंटरनेट पर ही आधारित है। वहीं आपको डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न प्लेटफार्मस के बारे में भी पता होना चाहिए ताकि आप अपने क्लाइंट्स को बेहतरीन रिजल्ट प्रदान कर सकें।

योग्यता

इस क्षेत्र में कॅरियर की संभावनाएं देख रहे छात्रों के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन इस क्षेत्र की बारीकियों को समझने और काम करने की तकनीक जानने के लिए आप ग्रेजुएशन के बाद डिजिटल मार्केटिंग का शॉर्ट व लॉन्ग टर्म कोर्स कर सकते हैं। आजकल डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से किया जा सकता है।

कोर्स

ऐसा जरूरी नहीं है कि एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट इंटरनेट मार्केटिंग की हर विधाओं में एक्सपर्ट हो। अगर आप चाहें तो इनमें से किसी एक क्षेत्र या फिर किसी हर क्षेत्र की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इन कोर्सेस में मुख्य हैं−

सर्ज इंजन ऑप्टिमाइजेशन मार्केटिंग

सोशल मीडिया मार्केटिंग    

मोबाइल मार्केटिंग

ई−मेल मार्केटिंग

मोबाइल एप मार्केटिंग

वेब एनालिटिक्स सर्टिफिकेट कोर्स

संभावनाएं

डिजिटल मार्केटिंग के इस युग में एक्सपर्ट की काफी डिमांड है। डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के बाद आप विभिन्न डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों में जॉब की तलाश कर सकते हैं। वहीं विभिन्न मीडिया हाउसेज से लेकर सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनी व रिटेल कंपनी भी डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट को रिक्रूट करते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आप चाहें तो खुद की डिजिटल मार्केटिंग कंपनी की भी शुरूआत कर सकते हैं। वहीं जो लोग कंटेंट राइटिंग करना भी जानते हैं, वे खुद की एक वेबसाइट व ब्लॉग शुरू करके ऑनलाइन कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आप किसी कंपनी के साथ जुड़ना नहीं चाहते तो इस क्षेत्र में बतौर फ्रीलांसर भी काम करने का अच्छा स्कोप है। आप एक प्रोजेक्ट बनाकर क्लाइंट्स के सामने पेश कर सकते हैं और उनकी कंपनी या प्रॉडक्ट की मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं।

आमदनी

इस क्षेत्र में आमदनी इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने कार्य का संचालन किस प्रकार कर रहे हैं। मसलन, अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं तो शुरूआती दौर में आपको 15 से 20 हजार रूपए प्रतिमाह आमदनी होती है। समय और अनुभव के साथ आपकी सैलरी में भी इजाफा होता है। वहीं अगर आप बतौर फ्रीलासंर काम करते हैं तो आपकी आमदनी आपको मिलने वाले प्रोजेक्ट्स पर निर्भर करेगी।

प्रमुख संस्थान

डिजिटल विद्या, नई दिल्ली

भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, पुणे

जामिया मिलिया, दिल्ली

आईआईटी, विभिन्न केन्द्र

एनआईआईटी डिजिटल मार्केटिंग

मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विस

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन

ऑनलाइन मार्केटिंग इंस्टीट्यूट

-वरूण क्वात्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़