14 साल के वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक शतक, U19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी से चटाई धूल।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी के ऐतिहासिक और युवाओं के टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे तेज़ शतक (113 रन, 78 गेंदों में) की बदौलत भारत की अंडर-19 टीम ने ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रनों से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। इस प्रभावशाली जीत में वेदांत त्रिवेदी (140 रन) और गेंदबाज़ी में दीपेश देवेंद्रन (कुल 8 विकेट) का भी अहम योगदान रहा, जो भारतीय युवा टीम की गहराई को दर्शाता है।
भारत की अंडर-19 टीम ने ब्रिसबेन में खेले गए पहले यूथ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रनों से मात देकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। यह जीत बेहद प्रभावशाली रही, जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला।
ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी आठ रन पर एक विकेट खोकर शुरू करने उतरी थी, लेकिन पूरी टीम 49.3 ओवर में सिर्फ 127 रन पर सिमट गई। भारत को केवल एक ही पारी खेलने की ज़रूरत पड़ी, जिसमें वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी की शानदार पारियों ने मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया।
सिर्फ 14 साल के सूर्यवंशी ने 113 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 86 गेंदों पर नौ चौके और आठ छक्के जड़े और महज 78 गेंदों में शतक पूरा किया। यह युवाओं के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में चौथा सबसे तेज़ शतक रहा। सूर्यवंशी अब उस विशेष सूची में शामिल हो गए हैं, जिसमें 100 गेंदों से कम में शतक बनाने वाले ब्रेंडन मैकुलम जैसे दिग्गज शामिल रहे हैं।
वेदांत त्रिवेदी ने धैर्य और सटीकता के साथ 192 गेंदों पर 140 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 152 रनों की साझेदारी की और भारत का स्कोर 428 तक पहुँचाया। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 243 रन ही बना पाया था, जिससे भारत को 185 रन की अहम बढ़त मिल गई।
गेंदबाज़ी में दीपेश देवेंद्रन का जलवा देखने लायक रहा। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके और दूसरी पारी में 3 और विकेट हासिल किए। खिलन पटेल और किशन कुमार ने भी प्रभावशाली गेंदबाज़ी की और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में स्टीवन होगन ने 92 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में केवल आर्यन शर्मा (43 रन) ही कुछ संघर्ष कर पाए।
इससे पहले भारत ने यूथ वनडे सीरीज़ में मेज़बानों को 3-0 से हराया था। अब यह टेस्ट जीत भारतीय युवा टीम की ताकत और गहराई को और साफ करती है।
अगला और अंतिम यूथ टेस्ट मुकाबला 7 अक्टूबर से मैके में खेला जाएगा, जहाँ भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
अन्य न्यूज़












