Abhishek Sharma ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था 'L' वाला सेलिब्रेशन, अब खुद बताया मतलब- Video

Abhishek Sharma And Shubman Gill
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Sep 22 2025 4:05PM

अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को दुबई के मैदान पर एशिया कप 2025 के सुपर 4 के मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने महज 24 गेंदों में अपनी फिफ्टी जड़ी और 39 गेंदों में मैच जिताऊ 74 रन की अहम पारी खेली। अभिषेक शर्मा को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को दुबई के मैदान पर एशिया कप 2025 के सुपर 4 के मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने महज 24 गेंदों में अपनी फिफ्टी जड़ी और 39 गेंदों में मैच जिताऊ 74 रन की अहम पारी खेली। अभिषेक शर्मा को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों के साथ उनकी नोकझोंक भी देखने को मिली। हालांकि, अर्धशतक के बाद जिस तरह का सेलिब्रेशन उन्होंने किया वह काफी वायरल हुआ। जिसका खुलासा उन्होंने किया है कि ये खास सेलिब्रेशन किसके लिए था। 

बीसीसीआई द्वारा अपनी बेवसाट पर शेयर किए गए वीडियो में कप्तान सूर्या ने अभिषेक शर्मा से पूछ ही लिया कि वे अक्सर बड़ी पारी खेलने के बाद L वाला सेलिब्रेशन करेत हैं इसका क्या मतलब है? इस पर अभिषेक शर्मा कहते हैं कि, ये L है और L का मतलब लव... हमारे जो चाहने वाले हैं हमारी इंडियन टीम को जो चाहने वाले हैं जो आईपीएल में हमें सपोर्ट करते हैं ये उनके लिए है। 

बता दें कि, आईपीएल में अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। एक मैच में जब उन्होंने शतक जड़ा था तो अपनी जेब से एक नोट निकालकर फैंस को दिखाया था कि ये ऑरेंज आर्मी के लिए है। अक्सर वे अर्धशतक जड़ने के बाद अपने दाएं हाथ से Lबनाते हैं और कई बार तो फ्लाइंग किस भी फैंस को देते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़