AF VS Sri Lanka | अफगानिस्तान ने पहले वनडे में श्रीलंका को छह विकेट से हराया

Ibrahim Zadran
ani

इब्राहिम जादरान केवल दो रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी के दम पर अफगानिस्तान ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां श्रीलंका को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की।

हंबनटोटा। इब्राहिम जादरान केवल दो रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी के दम पर अफगानिस्तान ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां श्रीलंका को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की। अफगानिस्तान के सामने 269 रन का लक्ष्य था जो उसने चार विकेट खोकर 19 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 98 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें: गो फर्स्ट ने 26 विमानों के साथ परिचालन शुरू करने की योजना बनायी, नियामक को सौंपी

उन्होंने इस बीच रहमत शाह (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी ने 38 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चार विकेट 84 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद चरित असलंका (91) और धनंजय डिसिल्वा (51) ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 268 रन तक पहुंचाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़