पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने खिलाड़ियों की कर दी गजब बेइज्जती! बोले- 'क्लास, क्लास, क्लास छोड़ो भाई'

Shoeb Akhtar
Shoeb Akhtar instagram

एशिया कप फाइनल में श्रीलंका की टीम के आगे पाकिस्तान को नतमस्तक होना पड़ा। श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को 23 रनों से करारी हार दी है। इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम पर निशाना साधा है। उन्होने कप्तान बाबर आजम को लेकर भी टिप्पणी कर दी है।

पाकिस्तान की टीम ने सुपर-4 में भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद फाइनल के लिए अपनी टिकट पक्की कर ली थी। लेकिन श्रीलंका की टीम के आगे पाकिस्तान को नतमस्तक होना पड़ा। श्रीलंका ने पहले पाकिस्तान को सुपर-4 में हराकर संदेश दे दिया था कि अब उसको फाइनल में हराना आसान नहीं होगा। 

दासुन शनाका की अगुआई वाली टीम ने इस बात को फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर साबित कर दिया है। पाकिस्तान की हार के बाद कई खिलाड़ी निराश भी नजर आए और मैच के बाद माफी भी मांगी। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने इस हार पर नाराजगी जताई है और कप्तान बाबर आजम पर भी निशाना साधा है। 

"रिजवान के पास मुकाबला खत्म करने की क्षमता नहीं है"- शोएब अख्तर

यूट्यूब पर एक वीडियो में शोएब अख्तर ने कहा, "मुझे अभी भी शक है कि क्या हम सही टीम के साथ खेल रहे हैं। मोहम्मद रिजवान के पास मुकाबले का सामर्थ्य नहीं है और उन्हें समर्थन की जरूरत है, जो उन्हें मिल नहीं रहा है। यदि आपको 171 रन बनाने हैं तो आपको 45 रन बनाने के लिए 45 गेंदों की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए या 49 गेंदों में 55 रन। आपको तेजी से रन बनाने की जरूरत है। पाकिस्तान टीम ने काफी खराब क्रिकेट खेला और मुझे लगता है कि उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।"

उन्होने आगे कहा, "पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ज्यादा ही रन दे दिए थे। बाबर इस समय फॉर्म में नहीं हैं। क्लास, क्लास, क्लास छोड़ो बाबर भाई। आपका क्लास तब ही दिखता है जब आप फॉर्म में होते हैं। आप हर गेंद को तेजी से मारने जा रहे हैं। फखर ऐसे खेल रहे हैं मानिए वो कहीं घुम गए हैं। इफ्तिखार भी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं। टीम को जल्द से जल्द इसके बारे में सोचना होगा और अच्छा प्रदर्शन करना होगा।"

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़