IPL 2023: शानदार लय में दिख रहे अजिंक्य रहाणे, जानें उनकी अब तक की बेस्ट आईपीएल पारियों के बारे में

Ajinkya Rahane ipl
ANI
अंकित सिंह । Apr 28 2023 12:46PM

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद रहाणे की भी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था।

भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के लिए वर्तमान समय शानदार चल रहा है। आईपीएल में उनका बल्ला खूब बोल भी रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें महज 50 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन वह टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। अजिंक्य रहाणे ने 6 मैचों में 189 की आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट और 44.80 की औसत से 224 रन बनाए हैं। इस प्रदर्शन का उन्हें भायदा भी मिला। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद रहाणे की भी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें: Team India के लिए बड़ा झटका, ऋषभ पंत का एशिया कप और विश्व कप से बाहर होना तय

रहाणे कुछ समय के लिए राजस्थान का अभिन्न अंग थे। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सानदार मुकाबला खेला गया। कभी रहाणे राजस्थान की टीम में हुआ करते थे। सवाई मानसिंह स्टेडियम में उन्होंने कई यादगार पारियां भी खेली हैं। हालांकि, गुरुवार को वह अच्छी पारी नहीं खेल सके। रहाणे ने 13 गेंदों में 15 रन बनाए। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की हार भी हुई है। हालांकि, सवाई मानसिंह स्टेडियम में रहाणे की सानदार पारियों की बात करें तो उसने 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपनी क्लास दिखाई। राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे ने तेज शुरुआत की और द्रविड़ के 53 रन पर आउट होने के बाद भी रहाणे ने अपनी मस्त जारी रखी और 45 गेंद में 63 रन बनाकर आउट हो गए।

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2023: पाकिस्तान के रुख में आई नरमी, इस प्लान के तहत खेले जा सकते हैं भारत के मुकाबले

2012 में हुए इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था। रहाणे ने पहले विकेट के लिए राहुल द्रविड़ के साथ 77 रन जोड़े और पारी के दौरान अपने आक्रमण को कभी नहीं रोका। उनकी पारी 66 गेंदों में 98 रन पर समाप्त हुई और राजस्थान को 191 पर पहुंचा दिया। अजिंक्य रहाणे के 2019 में शतक जड़ने से दिल्ली को बड़ा झटका लगा था। ये ऐसे दिन थे जब वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे, लेकिन वह इस विशेष मैच में अपनी सीमा को हिट करने में सफल रहे। दिल्ली ने टॉस जीता। राजस्थान को पहले बैटिंग करनी पड़ी। रहाणे ने बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए अपनी सीमा पाई। रहाणे ने तीन छक्कों और 11 चौकों की मदद से सुपर सेंचुरी बनाई। उन्हें स्टीव स्मिथ का समर्थन मिला और राजस्थान 191 बनाने में सफल हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़