Team India के लिए बड़ा झटका, ऋषभ पंत का एशिया कप और विश्व कप से बाहर होना तय

Rishabh Pant
ANI
अंकित सिंह । Apr 26 2023 12:58PM

जानकारी के मुताबिक पंत के सितंबर में होने वाले एशिया कप और इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप में खेलने की उम्मीद बेहद ही कम है। विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत के ठीक होने में अधिक समय लगेगा।

क्रिकेटर ऋषभ पंत को हर कोई जल्द ही मैदान पर वापसी करते देखाना चाहता है। हालांकि, ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी अभी भी अनिश्चित बनी हुई है। आपको बता दें कि नए साल की पूर्व संध्या पर एक गंभीर कार दुर्घटना में वह घायल हो गए थे। इलाज के बाद वह रिकवर हो रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, विकेटकीपर-बल्लेबाज को बैसाखियों के सहारे चलते देखा गया है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चल रहे संस्करण में दिल्ली कैपिट्ल को समर्थन देने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम का भी दौरा किया। 

इसे भी पढ़ें: रहाणे की WTC final के लिए भारतीय टीम में वापसी, सूर्यकुमार और कुलदीप बाहर

हालांकि, अब जो खबर आ रही है वह भारत के लिहाज से अच्छी नहीं है। अभी भी ऋषभ पंत कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पंत के सितंबर में होने वाले एशिया कप और इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप में खेलने की उम्मीद बेहद ही कम है। विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत के ठीक होने में अधिक समय लगेगा। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी वापसी जनवरी 2024 के आस-पास हो सकती है। एशिया कप और विश्व कप में ऋषभ पंत की जगह बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और संजू सैमसन को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती मुकाबलों में खराब प्रदर्शन के बाद केकेआर को खेल का स्तर ऊंचा करना होगा: Roy

रिपोर्ट में आगे उल्लेख किया गया है कि पंत के करीबी लोगों ने कहा है कि क्रिकेटर को बिना किसी मदद के चलने में कम से कम कुछ हफ़्ते लगेंगे। अब तक एक इष्टतम रिकवरी प्रक्रिया के बावजूद ऋषभ पंत के काफी समय तक एक्शन से बाहर रहने की उम्मीद है। पंत रिकवरी के मामले में अच्छी प्रगति कर रहे हैं, लेकिन उनकी चोटों की गंभीर प्रकृति का मतलब है कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम आठ से नौ महीने लगेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़