Team India New Jersey Sponsor: टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, Apollo Tyres के साथ हुआ करार

Team India
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Sep 16 2025 4:18PM

भारतीय क्रिकेट की नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। दरअसल, टीम इंडिया की जर्सी पर अब अपोलो टायर्स का नाम छपेगा। अपोलो टायर्स का बीसीसीआई के साथ 2027 तक के लिए करार हुआ है। बीसीसीआई की ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ड्रीम-11 के साथ डील रद्द होने के बाद नए टाइटल स्पॉन्सर की घोषणा हुई।

ड्रीम-11 के बाद भारतीय क्रिकेट की नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। दरअसल, टीम इंडिया की जर्सी पर अब अपोलो टायर्स का नाम छपेगा। अपोलो टायर्स का बीसीसीआई के साथ 2027 तक के लिए करार हुआ है। बीसीसीआई की ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ड्रीम-11 के साथ डील रद्द होने के बाद नए टाइटल स्पॉन्सर की घोषणा हुई। भारतीय पुरुष टीम फिलहला एशिया कप 2025 में बगैर स्पॉन्सर के खेल रही है। 

अपोलो टायर्स बीसीसीआई को एक मैच के लिए लगभग 4.5 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा, जो ड्रीम-11 की तुलना में ज्यादा है। ड्रीम-11 बीसीसीआई को प्रति मैच 4 करोड़ रुपये का भुकतान करता था। भारत का इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है जिससे नए स्पॉन्सर को वैश्विक स्तर पर अहम पहचाना मिलेगी। भारत को साल 2027 तक तकरीबन 130 मैच खेलने हैं। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि आगामी महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जर्सी पर नए स्पॉन्सर का नाम होगा या नहीं। ये टूर्नामेंट 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका की सयुंक्त मेजबानी में आयोजित होगा। 

बता दें कि, ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम 2025 के प्रचार और विनियमन के पारित होने के बाद बीसीसीआई और ड्रीम-11 का करार रद्द हुआ। बीसीसीआई का ड्रीम-11 के साथ 358 करोड़ रुपे प्रति वर्ष का करार था। पिछले महीने, संसद ने पैसे के जरिए खेले जाने वाले सभी ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने और ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेमिंग को बढ़ावा देने के लिए विधेयक पारित किया। ये कानून ऑनलाइन मनी गेम से संबंधित विज्ञापनों पर भी प्रतिबंध लगाता है, साथ ही बैंकों और वित्तीय संस्थानों को ऐसे किसी भी गेम के लिए धन उपलब्ध कराने या हस्तांतरित करने से रोकता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़