Asia Cup 2023: IND vs PAK मैच का प्रोमो जारी, एशिया कप में 2 सितंबर को कांटे की टक्कर

Asia Cup 2023 IND vs PAK
प्रतिरूप फोटो
Twitter
Kusum । Aug 15 2023 7:22PM

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 2 सितंबर को होगी। वहीं स्टार स्पोर्ट्स ने इन दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों के मैच का प्रोमो रिलीज किया है।

30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। वहीं स्टार स्पोर्ट्स ने आजादी के पावन पर्व यानी 15 अगस्त पर भारत-पाकिस्तान के मैच का प्रोमो रिलीज किया है। 

बता दें कि, एशिया कप में अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचने हैं तो ये तीसरी बार होगा जब दोनों का फाइनल में टक्कर होगी। वहीं स्टार स्पोर्ट्स ने भारत -पाकिस्तान के मैच का प्रोमो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक फैन भारत की जीत के लिए तिरंगा फहराने की तैयारी करती है। स्टार स्पोर्ट्स का ये प्रोमो वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में नहीं बल्कि वनडे फॉर्मेट में होगा। जिसे वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है। साथ ही इस बार ये टूर्नामेंट ग्रुप स्टेज में होगा। जिसके बाद टॉप 4 शुरू होगा। ऐसे में दोनों टॉप 4 तक आ जाएंगे और टॉप 4 में दूसरी बार भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला हो सकता है। 

इसके अलावा इस बार एशिया कप का मेजबान देश पाकिस्तान है लेकिन मुकाबले हाईब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे। मतलब ये कि, टूर्नामेंट के 4 मुकाबले पाकिस्तान में जबकि अन्य शेष मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़