Asia Cup Super-4: एशिया कप सुपर-4 की 3 टीमों के नाम तय, जानें शेड्यूल, वेन्य डिटेल्स

Asia cup 2023 super 4 schedule
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 5 2023 1:40PM

पाकिस्तान पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है। भारत भी सुपर-4 में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को करेगा।

नेपाल को 10 विकेट से मात देने के साथ ही टीम इंडिया एशिया कप 2023 के सुपर-4 में जगह बना चुकी है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मुकाबला बारिश में धुल गया था। वहीं दूसरा मुकाबला भी बारिश के कारण डीएलएस नियम के तहत खेला गया। जिसमें भारत को 23 ओवर में 143 रन बनाने थे। जो कि उसने बिना विकेट गंवाए अपने नाम कर लिया था। 

ग्रुप ए से पाकिस्तान पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है। भारत भी सुपर-4 में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को करेगा। तो यहां जानें एशिया कप सुपर-4 का शेड्यूल

एशिया कप सुपर-4 में कौनी सी टीम पहुंची

एशिया कप 2023 में 6 टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है। वहीं दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करेंगी। 

ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका है। 

 

वहीं ग्रुप ए में सुपर-4 के लिए भारत और पाकिस्तान क्वालिफाई कर चुकी हैं। जबकि ग्रुप बी से बांग्लादेश की टीम सुपर-4 में पहुंच चुकी है। इसके अलावा ग्रुप बी से दूसरी टीम का फैसला मंगलवार को होगा। दरअसल, मंगलवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जो भी टीम जीतेगी वो सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लेगी। 

कब और कहां खेले जाएंगे एशिया कप 2023 सुपर-4 के मुकाबले

एशिया कप सुपर-4 मुकाबलों का आयोजन 6 सितंबर से 15 सितंबर तक होगा। सुपर-4 की शुरुआत मंगलवार को पाकिस्तान और ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम भिड़ेगी। इसके अलावा 15 सितंबर को भारत की भिड़ंत ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहे वाली टीम के साथ होगी। सुपर-4 में कुल 6 मैच खेले जाएंगे। सुपर-4 के मैच कोलंबो और लाहौर में खेले जाएंगे। 

एशिया कप 2023 सुपर-4 का शेड्यूल

6 सितंबर- पाकिस्तान vs B2, लाहौर, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)

9 सितंबर-B1 vs B2, कोलंबो, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)

10 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)

12 सितंबर- भारत vs B1, कोलंबो, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)

14 सितंबर- पाकिस्तान vs B1, कोलंबो, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)

15 सितंबर- भारत vs B2, कोलंबो, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)

All the updates here:

अन्य न्यूज़