कप्तान कोहली ने मोहम्मद शमी का किया बचाव, बोले- धर्म के आधार पर हमला करना सबसे ज्यादा निंदनीय है

Virat Kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि धर्म के आधार पर किसी पर हमला करना सबसे निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग अपनी पहचान छुपाकर ऐसी हरकतें करते हैं। आज के समय में ऐसा रेगुलर हो गया है और यह इन लोगों की जिन्दगी का सबसे निचला स्तर है।

नयी दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होने वाली है। इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बचाव किया। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में मोहम्मद शमी सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया गया और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गईं। 

इसे भी पढ़ें: आलोचना की कभी परवाह नहीं की,फोकस हमेशा बल्लेबाजी पर था : आसिफ अली 

कप्तान कोहली ने कहा कि धर्म के आधार पर किसी पर हमला करना सबसे निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग अपनी पहचान छुपाकर ऐसी हरकतें करते हैं। आज के समय में ऐसा रेगुलर हो गया है और यह इन लोगों की जिन्दगी का सबसे निचला स्तर है। हम लोग ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ रहते हैं

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup : नामीबिया के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगा अफगानिस्तान 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए तैयार

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय टीम तैयार है और हमें यह पता है कि पाकिस्तान के खिलाफ कहां पर गलतियां हुई हैं, उसे हम सुधारने की कोशिश करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़