बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा : होल्डर

 Jason holder

हमने आसानी से विकेट गंवाये। शुरूआत में बल्लेबाजी के लिये पिच कठिन थी लेकिन हमें बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत थी। वेस्टइंडीज टीम पिछले 16 मैचों में दसवीं बार 50 ओवर पूरे नहीं खेल सकी जबकि

अहमदाबाद, भारत के खिलाफ पहले एक दिवसीय मैच में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के हरफनमौला जैसन होल्डर ने कहा कि बाकी दोनों मैचों में उनके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 43 . 5 ओवर में 176 रन पर आउट हो गई। भारत ने यह मैच छह विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से बढत बना ली। होल्डर ने मैच के बाद कहा , हमें अपने विकेट की अहमियत समझनी होगी।

हमने आसानी से विकेट गंवाये। शुरूआत में बल्लेबाजी के लिये पिच कठिन थी लेकिन हमें बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत थी। वेस्टइंडीज टीम पिछले 16 मैचों में दसवीं बार 50 ओवर पूरे नहीं खेल सकी जबकि उसके पास डेरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, होल्डर, शाइ होप और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज हैं। होल्डर ने कहा , हमारे शीर्षक्रम को डटकर बल्लेबाजी करनी होगी। उन्हें अपने विकेट का महत्व समझना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़