BCCI AGM 2025: इस दिन होगी बीसीसीआई की एनुअल जरनल मीटिंग, नए अध्यक्ष के नाम पर लगेगी मुहर, ये हैं दावेदार

BCCI
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 19 2025 5:50PM

बीसीसीआई एनुअल जनरल मीटिंग से पहले दिल्ली में शनिवार 20 सितंबर को अहम बैठक होनी है। ये बैठक गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर होगी। बेशक उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें बीसीसीआई के अगले प्रेजिडेंट के नाम का फैसला लिया जाएगा लेकिन आधिकारिक तौर पर एजीएम मीटिंग में ही अंतिम निर्णय होगा।

बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इसके लिए ही बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग से पहले दिल्ली में एक अहम बैठक होनी है। उम्मीद है कि इसमें साफ हो जाएगा कि बीसीसीआई के प्रेजिडेंट पद की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? 

एनुअल जनरल मीटिंग से पहले दिल्ली में शनिवार 20 सितंबर को अहम बैठक होनी है। ये बैठक गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर होगी। बेशक उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें बीसीसीआई के अगले प्रेजिडेंट के नाम का फैसला लिया जाएगा लेकिन आधिकारिक तौर पर एजीएम मीटिंग में ही अंतिम निर्णय होगा। एजीएम मीटिंग में नए चयनकर्ता भी तय होंगे। 

बता दें कि, रोजर बिन्नी के कार्यकाल खत्म होने के बाद ये पद खाली है। बिन्नी की आयु 70 साल पूरी होने के कारण उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था। बिन्नी अक्तूबर 2022 में बीसीसीआई प्रेजिडेंट बने थे। बीसीसीआई के संविधान में अध्यक्ष की अधिकतम आयु 70 वर्ष तय है। 

कब होगी BCCI AGM मीटिंग?

बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग रविवार, 28 सितंबर को होगी। 

कहां होगी BCCI AGM मीटिंग?

बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में होगी। 

बता दें कि, अजित अगरकर की अगुवाई वाली पुरुष चयन समिति में 2, महिला समिति में 4 और जूनियर समिति में1 नए चयनकर्ता का कार्यकाल 28 सितंबर को एनुअल जनरल मीटिंग के बाद शुरू होगा। 

बीसीसीआई अध्यक्ष के दावेदार

पूर्व अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी चर्चा में है। वहीं पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह रेस में सबसे आगे हैं। तो पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रघुराम भट्ट और पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे का नाम भी चर्चा में है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़