Asia Cup के लिए BCCI ने घोषित की टीम, महिला एशिया कप में खेलेंगी ये खिलाड़ी

bcci
ANI Image

इस बार बीसीसीआई ने बल्लेबाजी हरफनमौला श्वेता सहरावत हांगकांग में 12 जून से होने वाले एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप में 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। भारत ए टीम 13 जून को पहला मैच हांगकांग से खेलेगी।

नयी दिल्ली। भारतीय टीम को एशिया कप में जून के महीने में हिस्सा लेना है। इस एशिया कप का आयोजन इस बार हांगकांग में किया जाना है। इस एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 14 सदस्यीय टीम का चयन कर ऐलान कर दिया है। भारत का पहला मुकाबला हांगकांग से होना है।

इस बार बीसीसीआई ने बल्लेबाजी हरफनमौला श्वेता सहरावत हांगकांग में 12 जून से होने वाले एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप में 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। भारत ए टीम 13 जून को पहला मैच हांगकांग से खेलेगी। वहीं एक और अहम मुकाबला भारतीय टीम का पाकिस्तान से होना है। ये मुकाबला 17 जून को होगा, जिसपर सभी की नजरें टिकी होंगी।

इस संबंध में बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा ,‘‘ अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने शुक्रवार को आगामी एसीसी इमर्जिग महिला एशिया कप के लिये भारत ए टीम का चयन किया है।’’ टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो समूहों में बांटा जायेगा। भारत समूह ए में हांगकांग, थाईलैंड ए, पाकिस्तान ए के साथ है जबकि बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए , मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात ग्रुप बी में हैं। इस टूर्नामेंट का फाइनल 21 जून को खेला जायेगा। 

इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

भारत ए (इमर्जिंग टीम) : श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, ममता मडीवाला, टिटास संधू, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा। 

मुख्य कोच : नूशिन अल खादीर भारत ए का कार्यक्रम : 12 जून बनाम हांगकांग 15 जून बनाम थाईलैंड ए 17 जून बनाम पाकिस्तान ए। बता दें कि भारतीय टीम में उन खिलाड़ियों को जगह मिली है जिन्होंने आईसीसी अंडर 19 वूमेंस टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती थी। इस टीम की कप्तान शेफाली वर्मा थी, जबकि श्वेता सहरावत ने सात मुकाबलों में 99 की औसत से 297 रन यानी सबसे अधिक रन बनाए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़