एशिया कप में IND vs PAK मैच पर आया अपडेट, भारत सरकार ने रुख किया साफ

IND vs PAK
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 14 2025 8:03PM

भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने पर अपना रुख साफ कर दिया है। एशिया कप कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं है बल्कि ये एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अंतर्गत आता है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते ज्यादा खराब हालत से पहुंच गए थे।

एशिया कप 2025 का भविष्य अभी तक अधर में लटका हुआ था, लेकिन अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने पर अपना रुख साफ कर दिया है। एशिया कप कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं है बल्कि ये एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अंतर्गत आता है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते ज्यादा खराब हालत से पहुंच गए थे। इस बीच एशिया कप को लेकर अटकलें थीं कि भारत और पाकिस्तान मैच पर गाज गिर सकती है। 

जब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच का सवाल उठा, तब बीसीसीआई की ओर से स्टेटमेंट आया कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया कोई मैच खेलेगी या नहीं, इसके लिए उसे भारत सरकार से मंजूरी लेनी होगी। संसद में भारत के केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने साफ किया कि भारत, पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट्स में खेलता रहेगा। ये भी बताया गया कि बहुत जल्द राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक का प्रस्ताव रखा जाएगा। 

मनसुख मांडविया ने कहा कि, हमारा रुख साफ है। चाहे क्रिकेट हो, हॉकी या कोई अन्य खेल, हमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के साथ खेलने में कोई समस्या नहीं है। लेकिन जहां तक द्विपक्षीय सीरीज की बात है मुझे लगता है कि इस पर सरकार का रुख सबको पता है। 

वहीं कहा जा रहा है कि, एशिया कप 2025 टूर्नामेंट पहले 8 टीमों के बीच खेला जाना था। लेकिन इसमें केवल 6 टीम ही खेलती दिख सकती है। ओमान और हॉन्ग कॉन्ग ने एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर लिया था, लेकिन टूर्नामेंट के शेड्यूल और लॉजिस्टिक्स संबंधी समस्या के चलते ओमान और हॉन्ग कॉन्ग शायद ये टूर्नामेंट ना खेलें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़