Asia Cup 2022: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी

Shaheen Afridi
ANI
अंकित सिंह । Aug 20 2022 5:46PM

वर्तमान में देखें तो शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की गेंदबाजी अटैक के सबसे प्रमुख खिलाड़ी हैं। एशिया कप की टीम में उनकी घोषणा भी की गई थी। लेकिन अब उनके चोट की खबर है। टी-20 विश्व कप में भी शाहीन अफरीदी ने एक अहम किरदार निभाया था। भारत के साथ हुए मुकाबले में शाहिद अफरीदी ने रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट चटकाए थे।

एशिया कप क्रिकेट में कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है। 28 अगस्त को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमें एशिया कप के लिए तैयारी भी कर रही हैं। इन सब के बीच पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, चोट की वजह से एशिया कप से ठीक पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि श्रीलंका में टेस्ट मैच खेलने के दौरान शाहिद अफरीदी को चोट लगी थी। इसके बाद से उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल एडवाइजरी कमेटी ने 4-6 सप्ताह आराम करने की सलाह दी है। एशिया कप के अलावा शाहीन अफरीदी इंग्लैंड के खिलाफ भी घरेलू मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। कहीं ना कहीं, पाकिस्तान के लिहाज से यह बड़ा झटका है।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने विराट कोहली को लेकर कहीं ये बड़ी बात

वर्तमान में देखें तो शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की गेंदबाजी अटैक के सबसे प्रमुख खिलाड़ी हैं। एशिया कप की टीम में उनकी घोषणा भी की गई थी। लेकिन अब उनके चोट की खबर है। टी-20 विश्व कप में भी शाहीन अफरीदी ने एक अहम किरदार निभाया था। भारत के साथ हुए मुकाबले में शाहिद अफरीदी ने रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट चटकाए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने विराट कोहली को भी अपना शिकार बनाया था। शाहीन अफरीदी की बदौलत ही टी20 विश्व कप में पाकिस्तान भारत को 10 विकेट से हराने में कामयाब हुआ था। हालांकि, एशिया कप में शाहीन अफरीदी की कमी पाकिस्तान को खल सकती है। इसके साथ ही शाहीन अफरीदी की अनुपस्थिति कहीं ना कहीं टी-20 विश्व कप के लिहाज से भी पाकिस्तान के लिए अच्छी नहीं है।

28 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा जबकि एशिया कप यूएई में 27 अगस्त से शुरू होकर 11 सितंबर तक चलेगा। एशिया कप में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं। भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, झूलन की ODI में वापसी, किरण नवगीरे को T20 टीम में मिला मौका

टी20 एशिया कप के लिए टीम- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी (अब बाहर), शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़