Aisa Cup 2023 को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारतीय टीम इस जगह खेल सकती है मुकाबला

bcci pcb
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 23 2023 5:41PM

एशिया कप का आयोजन वर्ष 2023 में ही किया जाना है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। एशिया कप को लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आई है। एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच लंबे समय से खींचतान जारी है।

एशिया कप 2023 को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लंबे समय से एशिया कप को लेकर खींचतान जारी है। माना जा रहा है कि जल्द ही बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच ये गतिरोध जल्द ही खत्म हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड किसी अन्य वेन्यू पर मैच कराने को लेकर सहमति देने को तैयार है। अन्य क्रिकेट बोर्ड भी हाइब्रिड मॉडल पर खेलने की सहमति दे चुके है।

हालांकि बीसीसीआई ने सहमति दिए जाने से पहले एक शर्त रखी है, जिसके मुताबिक पीबीसी को एक दिवसीय विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम को भारत भेजने के लिए लिखित आश्वासन देना होगा। बता दें कि इस मामले पर बीसीसीआई एसजीएम की बैठक आगामी 27 मई को होगी, जिसमें सभी फैसले किए जाएंगे। बता दें कि इस मामले पर पीसीबी का कहना है कि बीसीसीआई ने अब अपने रुख में नरमी दिखाई है।

गौरतलब है कि पीसीबी एशिया कप का आयोजन अपने ही देश में करवाने को लेकर पूरी तरह अड़ा हुआ है, मगर भारत पाकिस्तान में मैच खेलने को तैयार नहीं है। इसी बीच न्यूट्रल वेन्यू पर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले खेले जाएंगे। अब कहा जा रहा है कि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हाइब्रिड मॉडल में मैच खेले जाने को हरी झंडी दे चुके है। यानी ये तय है कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के मुकाबलों को पाकिस्तान के अलावा किसी अन्य देश में खेलेगी जबकि अन्य टीमें पाकिस्तान में मुकाबले खेलेंगी।

श्रीलंका क्रिकेट अध्यक्ष का आया बयान

इस मामले पर श्रीलंका क्रिकेट अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने खास जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि इस मामले पर जल्द ही फैसला हो सकता है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों के कारण भारत पाकिस्तान जाने से इंकार कर चुका है। वहीं इस मामले पर सिल्वा का कहना है कि एशिया कप कहां खेला जाएगा इस पर जल्द ही फैसला संभव है। संभावना है कि सिल्वा आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मुकाबले देखने आएंगे। इस दौरान ही एशिया कप के आयोजन को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

पाकिस्तान ने दी थी धमकी

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो पाकिस्तान की टीम भी आगामी विश्व कप 2023 के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी। पाकिस्तान के इस बयान के बाद काफी हंगामा मचा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़