West Indies की टीम में लौटे Brian Lara, खिलाड़ी को मिली अहम जिम्मेदारी

Brian lara
प्रतिरूप फोटो
Twitter @BrianLara
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा एक बार फिर से अपनी टीम के साथ जुड़ गए है। इस बार उन्हें परफोरमेंस मेंटोर के तौर पर टीम के साथ काम करने का मौका मिलेगा। ब्रायन लारा जिम्बाब्वे में वेस्ट इंडीज की टीम के साथ जुड़ेंगे जहां टीम का मुकाबला चार फरवरी से होना है।

सेंट जोंस। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा बतौर ‘परफोरमेंस मेंटोर’ टीम के साथ काम करेंगे और वह दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले जिम्बाब्वे में टीम से जुड़ जायेंगे। क्रिकेट के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में शुमार लारा ने 1990 से 2006 के बीच अपने 16 साल के करियर में टेस्ट क्रिकेट में 11,000 से ज्यादा रन जुटाये हैं।

उनके नाम टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी कायम है जो उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन की पारी खेलकर बनाया था। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने गुरूवार को लारा की नियुक्ति की घोषणा की और कहा कि वह वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीमों और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी सभी के साथ जुड़े रहेंगे।

वेस्टइंडीज की टीम चार फरवरी से बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी। लारा ने क्रिकेट वेस्टइंडीज को दिये बयान में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मैं खिलाड़ियों को खेल के मानसिक पहलू और रणनीति पर मदद कर सकता हूं ताकि वे ज्यादा सफल हो सकें।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़