Champions Trophy 2025 से पहले बांग्लादेश के कप्तान की चेतावनी, कहा- बड़ा झटका झेलने के लिए तैयार रहें

Najmul hossain shanto
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 13 2025 3:24PM

नजमुल हुसैन शांतो ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में प्रतिद्वंद्वी टीमों के चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी टीम आगामी टूर्नामेंट में ये सोचकर जा रही है कि वे बड़ा झटका दे सकते हैं। वह अपना पहला इवेंट जीत सकते हैं। हालांकि, एशिया की इस टीम ने 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में महज दो मैच ही जीते थे।

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में प्रतिद्वंद्वी टीमों के चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी टीम आगामी टूर्नामेंट में ये सोचकर जा रही है कि वे बड़ा झटका दे सकते हैं। वह  अपना पहला इवेंट जीत सकते हैं। हालांकि, एशिया की इस टीम ने 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में महज दो मैच ही जीते थे। 

पिछले साल मार्च में घरेलू धरती पर श्रीलंका को 2-1 से हराने के बाद ये सिर्फ एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। इसके बावजूद नजमुल हुसैन शंटो को लगता है कि बांग्लादेश की टीम में आत्मविश्वास बढ़ रहा है। उन्हें भरोसा है कि उनकी टीम 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने वाले आठ टीमों के टूर्नामेंट में सबको चौंका सकती है। 

 

बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए में रखा गया है। बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को भारत के खिलाफ मैच से करेगा। भारत का भी वह टूर्नामेंट में पहला मैच होगा। उसके बाद रावलपिंडी में 24 फरवरी को न्यूजीलैंड और 27 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा। 

नजमुल हुसैन शंटो ने आईसीसी से कहा कि, हम चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में सभी आठ टीमें चैंपियन बनने की हकदार हैं। वे सभी बेहतरीन टीमें हैं। मेरा मानना है कि हमारी टीम में क्षमता है। किसी भी अतिरिक्त दबाव महसूस नहीं होगा। हर कोई वास्तव में चाहता है और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करता है। 

शंतो ने कहा कि, हमें नहीं पता कि अल्लाह ने हमारी किस्मत में क्या लिखा है। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हम अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। बांग्लादेश की टीम में पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के लिए कोई जगह नहीं है। शंतो का मानना है कि उनके भी 15 खिलाड़ी युवा और अनुभवी प्लेयर्स के अच्छे मिश्रण के साथ बैलेंस्ड हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़