IPL 2023: चेन्नई ने प्लेऑफ में पक्की की अपनी जगह, एकतरफा मुकाबले में दिल्ली को 77 रनों से हराया

Conway and Gaikwad
ANI
अंकित सिंह । May 20 2023 7:20PM

आज के मुकाबले की बात करें तो 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को 5 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा। 26 के स्कोर पर दिल्ली के तीन विकेट गिर चुके थे। हालांकि, कप्तान डेविड वार्नर एक तरफ से विकेट को संभाले रखा।

आईपीएल 2023 के लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को कितने रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 223 रन बनाए थे। जीत के लिए दिल्ली को 224 रन बनाने थे। लेकिन दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। चेन्नई फिलहाल 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। प्लेऑफ की दो अन्य टीमों के लिए सबकी निगाहें लखनऊ सुपरजाइंट्स रॉयल, चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के अलावा मुंबई इंडियंस पर भी होगी। आज के मुकाबले की बात करें तो 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को 5 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा। 26 के स्कोर पर दिल्ली के तीन विकेट गिर चुके थे। हालांकि, कप्तान डेविड वार्नर एक तरफ से विकेट को संभाले रखा। उन्होंने ताबड़तोड़ 57 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इसके अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। चेन्नई की ओर से आज भी दीपक चहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। वहीं, तुषार देशपांडे को एक और पथिराणा को भी एक सफलता मिली। 

इसे भी पढ़ें: SRH को हराकर MI चाहेगी प्लेऑफ की राह पक्की करना, अहम होगा दोनों का मुकाबला

रूतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोंवे के बीच पहले विकेट के लिये 87 गेंद में 141 रन की साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में शनिवार को तीन विकेट पर 223 रन बनाये। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिखाया। दोनों ने दिल्ली के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और पहले ही ओवर से तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। गायकवाड़ 50 गेंद में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुए जबकि कोंवे ने 52 गेंद में 87 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे। 13 मैचों में 15 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई को प्लेआफ में पहुंचने के लिये यह मैच जीतना है जबकि दिल्ली पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर है। धोनी के आखिरी आईपीएल की अटकलों के बीच उन्हें खेलते देखने के लिये मैदान में भारी संख्या में पीली जर्सी पहने दर्शक जुटे। दोपहर का मैच और गर्मी के बावजूद दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी और चेन्नई के बल्लेबाजों के हर शॉट पर स्टेडियम शोर से गूंज उठता। 

इसे भी पढ़ें: 'जो मज़ा गरदा उड़ा दिया में है वो hits it out of the stands में कहां', रवि किशन की भोजपुरी कमेंट्री पर बोले वेदांता के बॉस

दूसरे ओवर में गायकवाड़ ने ललित यादव को चौका और कोंवे ने छक्का लगाकर 13 रन ले डाले। अनुभवी स्पिनर अक्षर पटेल का स्वागत गायकवाड़ ने चौथे ओवर में छक्के के साथ ही किया। चेतन सकारिया ने हालांकि छठे ओवर में सिर्फ दो रन ही दिये और पावरप्ले के छह ओवर में चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 52 रन था। चेन्नई के सौ रन 68 गेंद में बने और गायकवाड़ ने 12वें ओवर में कुलदीप यादव को लगातार तीन छक्के जड़कर इस आंकड़े को छुआ। इस ओवर में 20 रन बने। खलील अहमद 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिये लौटे और कोंवे ने उन्हें डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। अगली गेंद पर उन्होंने एक चौका भी जड़ा। अगले ओवर में सकारिया ने गायकवाड़ को रिली रोसोयू के हाथों लपकवा कर इस साझेदारी को तोड़ा। नये बल्लेबाज शिवम दुबे ने ललित यादव को 16वें ओवर में पहला छक्का लगाया और अगली दो गेंद वाइड रही। इसके बाद चौके के साथ इस ओवर में 19 रन बने। दुबे और कोंवे के बीच 50 रन की साझेदारी सिर्फ 17 गेंद में पूरी हुई। दुबे ने 18वें ओवर में खलील को दो छक्के लगाये लेकिन ललित यादव को कैच देकर आउट हो गए। उन्होंने नौ गेंद में 22 रन बनाये। दर्शकों की भारी मांग पर धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे। इस बीच कोंवे को एनरिच नॉर्किया ने अमन हकीम खान के हाथों लपकवाया।धोनी ने चार गेंद में नाबाद पांच और रविंद्र जडेजा ने सात गेंद में नाबाद 20 रन बनाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़